CGBSE 10th And 12th Results 2020 To Be Declared This Week: छत्तीसगढ़ के दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स को रिजल्ट के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर के अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट आज डिक्लयेर नहीं होगा. हालांकि रिजल्ट घोषित होने के पहले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं तो ऐसी उम्मीद है कि इस हफ्ते के अंत तक परिणाम डिक्लेयर हो जाएं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिये वे छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.
बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने के लिए किसी औपचारिक तारीख की घोषणा नहीं की है पर संभावना है कि जल्द ही रिजल्ट डिक्लेयर हो जाएगा. एक बार ज़ारी हो जाने के बाद परिणाम छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं, जिसका एड्रेस है www.cgbse.nic.in. रिजल्ट देखने के लिये कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी. इसलिये बेहतर होगा कि वे अपने हॉल टिकट निकालकर तैयार रखें. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि बोर्ड रिजल्ट्स केवल ऑनलाइन ही डिक्लेयर किए जाएंगे.
ऐसे देखें परिणाम –
डिक्लेयर हो जाने के बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट इस प्रकार देखा जा सकता है. सबसे पहले सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट का लिंक दिया होगा, जिस भी क्लास का रिजल्ट आपको देखना है, उस लिंक पर क्लिक करें. बताये गये स्थान पर अपना रोल नंबर डालें, इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. वहां से उसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं. याद रहे यह रिजल्ट लिंक एक्टिव हो जाने के बाद ही होगा. रिजल्ट देखने के साथ ही कैंडिडेट कुछ समय बाद ऑनलाइन ही अपनी मार्कशीट भी निकाल सकते हैं. स्कूलों द्वारा मार्कशीट कुछ समय बाद उपलब्ध करायी जाएंगी. तब तक ऑनलाइन निकाली गयी इस प्रोविज़नल मार्कशीट का इस्तेमाल दूसरी कक्षा में एडमीशन के लिये किया जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI