CGBSE Class 10th & 12th Evaluation Work Completes: विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कक्षा दस और बारह की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है. इसके बाद का कुछ समय पोस्ट इवैल्युएशन कार्य में लगेगा और उसके भी पूरा हो जाने के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. सारी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित करेगा. जिसके लिए आपको इन वेबसाइट्स की मदद लेनी होगी, www.cgbse.nic.in और www.results.cg.nic.in. हालांकि अभी इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी बोर्ड की तरफ से नहीं आयी है पर जिस हिसाब से पोस्ट इवैल्युएशन कार्य चल रहा है बहुत संभावना है कि जून के दूसरे हफ्ते तक छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन का कक्षा दस और बारह का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाए. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिये बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.


पेंडिंग एग्जाम हुये थे कैंसिल –


छत्तीसगढ़ बोर्ड का कॉपी मूल्यांकन कार्य जल्दी पूरा हो जाने के पीछे एक बड़ा कारण है बची हुयी बोर्ड परीक्षाओं का कैंसिल हो जाना. सबसे पहले जब देशव्यापी लॉकडाउन घोषित हुआ था उस समय छत्तीसगढ़ बोर्ड की कुछ परीक्षायें संपन्न होना बाकी थी. तब बोर्ड ने बाद में यह परीक्षायें कराने का निर्णय लिया था. लेकिन जब दूसरा लॉकडाउन डिक्लेयर हो गया और स्थितियां सामान्य होने के कोई आसार नहीं दिखे तो बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाएं कैंसिल करने का फैसला सुना दिया. राज्य सरकार ने तय किया कि बचे हुये विषयों की परीक्षाओं में अंक इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर दिये जायेंगे और पेंडिंग एग्जाम्स कंडक्ट नहीं कराये जायेंगे.


कोरोना और उसकी वजह से उपजे हालातों में काफी समय बीतने के बाद भी सुधार नहीं हुआ है. ऐसे में स्टूडेंट्स की सुरक्षा को मद्देनजर देखते हुये परीक्षा न कराने का बोर्ड फैसला राहत पहुंचाने वाला था.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI