CGBSE Results 2020: आज या कल में ज़ारी हो सकती है रिजल्ट घोषित होने की तारीख
Chhattisgarh Board Of Secondary Education के इस साल के रिजल्ट डिक्लेयर होने की तारीख का खुलासा आज या कल में हो सकता है. उम्मीद है जल्दी ही स्टूडेंट्स का इंतजाम खत्म होगा.
![CGBSE Results 2020: आज या कल में ज़ारी हो सकती है रिजल्ट घोषित होने की तारीख CGBSE Result Declaration Date To Be Disclosed In A Day Or Two CGBSE Results 2020: आज या कल में ज़ारी हो सकती है रिजल्ट घोषित होने की तारीख](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/19042832/results-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CGBSE Results To Be Declared In A Day Or Two: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के क्लास दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. संभावित है कि अगले एक-दो दिन में रिजल्ट डिक्लेयर होने की तारीख घोषित हो जाए. एक बार डिक्लेयर हो जाने के बाद परिणाम सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही देखे जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.cgbse.nic.in. बोर्ड ने अभी रिजल्ट घोषित करने की तारीख के संबंध में कोई सूचना नहीं दी है पर उम्मीद है कि एक-दो दिन में इस संबंध में पुख्ता जानकारी उपलब्ध होगी.
इस साल करीब सात लाख स्टूडेंट्स को छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट्स 2020 का इंतजार है. इसमें से करीब 3.84 स्टूडेंट्स क्लास 10 के हैं और 2.66 लाख क्लास 12 के स्टूडेंट्स हैं.
पिछले सालों का रिजल्ट डिक्लेयर होने का पैटर्न –
लगभग हर साल सीजीबीएसई का रिजल्ट मई के महीने में घोषित हो जाता था लेकिन इस साल कोरोना और लॉकडाउन की वजह से रिजल्ट डिक्लेयर होने में देरी हो रही है. आइये नज़र डालते हैं पिछले सालों के रिजल्ट डिक्लेयर होने के पैटर्न पर.
साल | 10वीं का रिजल्ट घोषित होने की तारीख | 12वीं का रिजल्ट घोषित होने की तारीख |
2019 | 10 मई 2019 | 10 मई 2019 |
2018 | 10 मई 2018 | 09 मई 2018 |
2017 | 20 अप्रैल 2017 | 26 अप्रैल 2017 |
2016 | 28 अप्रैल 2016 | 21 अप्रैल 2016 |
इसके बाद आइये देखते हैं कि पिछले सालों का छत्तीसगढ़ बोर्ड का पास प्रतिशत कैसा रहा.
साल | 10वीं का पास प्रतिशत | 12वीं का पास प्रतिशत |
2018 | 68.04 % | 77 % |
2017 | 61.04 % | 76.36 % |
2016 | 55.23% | 73.43 % |
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)