CGBSE Board Results 2020, Beware Of Rumours: छत्तीसगढ़ बोर्ड का क्लास 10 और 12 का रिजल्ट कल 23 जून को डिक्लेयर होगा. करीब सात लाख स्टूडेंट्स रिजल्ट के इंतजार में हैं. ऐसे में कुछ शरारती तत्व स्टूडेंट्स के इमोशंस का फायदा उठाते हुए रिजल्ट से संबंधित विभिन्न तरह की अफवाहें फैला रहे हैं. यह समस्या इतनी बढ़ गई कि बोर्ड के सेक्रेटरी वी के गोयल को आगे आकर स्टूडेंट्स से यह कहना पड़ गया कि रिजल्ट को लेकर किसी प्रकार की अफवाह के चक्कर में न पड़ें और केवल विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर पर ही भरोसा करें. उन्होंने आगे यह भी कहा कि जो लोग इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं, पकड़े जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की जाएगी.
ताजा जानकारी के अनुसार रिजल्ट कल दोपहर में 11 बजे डिक्लयेर होंगे. इन्हें सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से यानी ऑनलाइन ही देखा जा सकता है. या फिर एसएमएस से भी परिणाम पाये जा सकते हैं.
एसएमएस से पायें रिजल्ट –
कई बार ट्रैफिक ज्यादा होने पर वेबसाइट पर रिजल्ट देखना संभव नहीं होता. ओवरलोड होने की वजह से कई बार वेबसाइट धीमा काम करती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए स्टूडेंट्स एसएमएस से रिजल्ट पा सकते हैं. एसएमएस से अपने फोन पर रिजल्ट पाने के लिए फोन में टाइप करें CG12ROLLNUMBER और भेज दें 56263 पर. जिस रजिस्टर्ड नंबर से आप एसएमएस करेंगे उसी पर आपको रिजल्ट भेज दिया जाएगा. इसके साथ ही अगर वेबसाइट धीमा काम कर रही है या नहीं काम रही है तो ऐसे में पेशेंस रखें और कुछ देर बाद फिर कोशिश करें. लोड कम होने पर वेबसाइट खुद-ब-खुद ठीक काम करने लगेगी. स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा होने से ऐसा होना नॉर्मल है, इससे परेशान न हों.
ये भी पढ़ें
ICSE Board की लंबित परीक्षाओं पर हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से जानी राय
CBSE जल्द ही जारी करेगा CTET एडमिट कार्ड, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI