एक्सप्लोरर
कोरोना वायरस: रद्द हुई थीं CGBSE 10वीं/12वीं की परीक्षायें, अब Board ने नई परीक्षा तारीखें जारी कीं
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कोरोनावायरस की वजह से स्थगति हुई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया है.
![कोरोना वायरस: रद्द हुई थीं CGBSE 10वीं/12वीं की परीक्षायें, अब Board ने नई परीक्षा तारीखें जारी कीं CGBSE Revised Exam Dates 2020: Check CG Board 10th and CG Board 12th Exam Dates कोरोना वायरस: रद्द हुई थीं CGBSE 10वीं/12वीं की परीक्षायें, अब Board ने नई परीक्षा तारीखें जारी कीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/11225056/board.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रतीकात्मत तस्वीर
CGBSE Revised Exam Dates 2020: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं & 12वीं कक्षा के उन विषयों की परीक्षाओं का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है जिनकी परीक्षा कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दी गई थी. इस नए शेड्यूल में उन सभी पेपरों का परीक्षा कार्यक्रम दिया गया है जिनकी परीक्षा होना अभी बाकी है.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का रिवाइज्ड कार्यक्रम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं & 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स अपने विषय से संबंधित परीक्षा शेड्यूल आधिकारिक साईट या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा शेड्यूल के लिए क्लिक करें
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं परीक्षा शेड्यूल के लिए क्लिक करें
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने परीक्षा शेड्यूल से संबंधित नोटिस 8 अप्रैल को जारी किया था. नोटिस के अनुसार सीजीबीएसई द्वारा जारी रिवाइज्ड टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 4 मई 2020 से शुरू होंगी. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 और 5 मई को प्रथम पाली में आयोजित की जायेंगी. प्रथम पाली की परीक्षाएं सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे तक आयोजित की जायेंगीं. इसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9 .00 बजे के पूर्व ही परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना होगा. वहीँ कक्षा 12 वीं परीक्षाएं 4 मई से 8 मई 2020 तक होंगीं. जबकि छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं कक्षा के वोकेशनल पेपर 5 मई और 8 मई को आयोजित की जायेंगीं.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की 21 मार्च से 31 मार्च के मध्य होने विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी.
विदित है कि देशव्यापी लॉकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ बोर्ड ने इंटर और हाई स्कूल की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. इस बीच राज्य सरकार द्वारा कक्षा 1 से लेकर 8वीं, 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला पहले ही लिया जा चुका था. इन परीक्षाओं के संपन्न हो जाने से रिजल्ट घोषित करने का रास्ता भी साफ़ हो जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)