CGPSC Exam 2022 Date: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा वैज्ञानिक अधिकारी और कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर (Scientific Officer and Casualty Medical Officer) भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आधिकारिक साइट psc.cg.gov.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.  इस भर्ती अभियान के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर 2022 को किया जाना है.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए वैज्ञानिक अधिकारी के 23 और कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के कुल 21 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.


शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम शैक्षणिक ​​योग्यता चिकित्सा में मास्टर की डिग्री मांगी गई थी.  


आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल तय की गई थी. जबकि छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले स्थानीयों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की गई है.


महत्वपूर्ण जानकारी
16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परीक्षा एक पा​​ली में आयोजित होगी. ये परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर चेक कर सकेंगे. उम्मीदवारों को डाक के जरिए एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा प्रवेश पत्र पर दी गई सभी गाइडलाइन्स को फॉलो करना होगा. आपको बता दें कि कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई 2022 से शुरू हुई थी. जो कि 6 जुलाई 2022 तक चली थी.


इस प्रकार चेक करें शेड्यूल



  • शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट psc.cg.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए Exam schedule - scientific officer 2022 and casualty medical officer-2022 (17-08-2022) के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार का एग्जाम शेड्यूल स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अब उम्मीदवार शेड्यूल चेक करें.

  • अंत में उम्मीदवार शेड्यूल का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.


​JKPSC Prelims Result 2022: JKPSC ने जारी किए संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट


​​Gulzar Birthday: कितने पढ़े-लिखे हैं गुलज़ार साहब? कुछ इस तरह शुरू हुआ था गाने लिखने का सफर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI