CGPSC Extends Last Date To Apply For State Service Mains Exam 2020: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टेट सर्विस मेन्स एग्जाम 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. नये शेड्यूल के अनुसार अब इस परीक्षा के सिए 17 अगस्त से 23 अगस्त 2020 के मध्य अप्लाई किया जा सकता है. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है.


ऐसा करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है psc.cg.gov.in. इसके साथ ही कमीशन एप्लीकेशन में सुधार करने का मौका भी कैंडिडेट्स को देगा जो एक तय शुल्क देकर पाया जा सकता है. एप्लीकेशंस में सुधार के लिए कमीशन ने तारीख तय की है 26 और 27 अगस्त 2020. आपकी जानकारी के लिए बता दें सीजीपीएससी एसएसई मेन्स परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हुआ था 27 जून को दोपहर 12 बजे और उस समय आवेदन की अंतिम तारीख तय की गई थी 27 जुलाई 2020, जिसे एक बार फिर बढ़ा दिया गया है.


महत्वपूर्ण तिथियां –


सीजीपीएससी स्टेट मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की बढ़ी हुई अंतिम तारीख – 17 से 23 अगस्त 2020


सीजीपीएससी स्टेट मुख्य परीक्षा में करेक्शन करने की अंतिम तारीख – 26 और 27 अगस्त 2020.


अन्य जानकारियां –


कैंडिडेट्स से अनुरोध है की सीजीपीएससी एसएसई परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले इंफॉर्मेशन बुलेटिन को ठीक से पढ़ लें. इससे उन्हें पता रहेगा कि किन बातों का ध्यान आवेदन करते समय रखना है. कमीशन ने अभी परीक्षा तिथि कि घोषणा नहीं की है पर ऐसी उम्मीद है कि एग्जाम डेट भी जल्द ही डिक्लेयर की जाएगी. ताजा सूचनाओं के लिए कैंडिडेट वेबसाइट विजिट करते रहें. पुराने शेड्यूल के अनुसार एग्जाम 17 से 20 जून 2020 के मध्य आयोजित होना था जो कोरोना के कारण नहीं हो पाया.


IAS Success Story: साइकोलॉजी ऑप्शनल में कैसे लाएं हाईऐस्ट मार्क्स, आइये जानते हैं अनुराज जैन से


IIM Rohtak ने घोषित किया IPMAT रिजल्ट 2020, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI