CGPSC Recruitment 2021: प्रोफेसर के 595 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आज, इस लिंक से तुरंत करें अप्लाई
CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग आज स्टेट हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
CGPSC Professor Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) राज्य उच्च शिक्षा विभाग में प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 12 अक्टूबर 2021 यानी आज समाप्त कर देगा. जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर दें. आयोग द्वारा इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 595 प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जानी है.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा- आवेदकों की उम्र 1 जनवरी 2021 को 31 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- आवेदक पीएचडी (PhD) होल्डर होने चाहिए और उनका रिसर्च की फील्ड में भी रिकॉर्ड होना चाहिए.
CGPSC प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर, लेटेस्ट सेक्शन के तहत “ऑनलाइन आवेदन” टैब पर क्लिक करें.
- "प्रोफेसर [उच्च शिक्षा विभाग]-2021" पर क्लिक करें
- अब “क्लिक हेयर टू रजिस्टर एंड अप्लाई ऑनलाइन फॉर प्रोफेसर -2021 (13 सितंबर 2021- 12 अक्टूबर 2021तक)” पर क्लिक करें.
- "यहाँ रजिस्टर करें" पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें और फिर पोर्टल पर लॉगिन करें.
- आवेदन करने के लिए पद का चयन करें, डिटेल्स भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट भी लेकर रख लें.
आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ के एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि 400 रुपये आवेदन शुल्क अन्य कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए लागू है.
सिलेक्शन प्रोसेस
CGPSC पर्सनल इंटरव्यू के लिए आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. स्क्रीनिंग आवेदकों के लिए एक लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है.
ये भी पढ़ें
DU Admission 2021: सेकेंड कट-ऑफ के पहले दिन 29086 छात्रों ने किया आवेदन, 2593 को मिली मंजूरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI