CGPSC Schedule 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया इन भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल, ऐसे करें चेक
CGPSC Exam Schedule: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने डेंटल फिजिशियन और बॉयलर इंस्पेक्टर परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है.
CGPSC Exam Schedule 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा डेंटल फिजिशियन और बॉयलर इंस्पेक्टर की परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी है. इन पदों पर भर्ती करने के लिए परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई 2022 को किया जाएगा. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक साइट psc.cg.gov.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के द्वारा डेंटल फिजिशियन के 44 पदों और बॉयलर इंस्पेक्टर के 2 पदों पर भर्ती होनी है. डेंटल फिजिशियन के पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च 2022 तक चली थी. वहीं, बॉयलर इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मई से 3 जून 2022 तक चली थी. डेंटल फिजिशियन पद के लिए एग्जाम सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगा. वहीं बॉयलर इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. दोनों ही एग्जाम के एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब एक हफ्ते पहले जारी कर दिए जाएंगे.
इस प्रकार चेक करें शेड्यूल
- स्टेप 1: शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर दिए गए EXAM SCHEDULE – DENTAL SURGEON-2022 AND BOILER INSPECTOR-2022 (22-06-2022) के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर परीक्षा शेड्यूल आ जाएगा.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार इसे डाउनलोड करें और चेक करें.
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार शेड्यूल का प्रिंट आउट निकाल लें.
NEET UG 2022: छात्र नीट यूजी परीक्षा स्थगित करने की क्यों कर रहे हैं मांग, जानिए वजह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI