CGPSC State Service Mains Exam 2020: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए आवेदन फॉर्म अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो कैंडिडेट्स छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए हैं वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने की आखिरी तारीख 8 मई 2021 है.
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 : महत्वपूर्ण तिथियां
- छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 9 अप्रैल, 2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 8 मई, 2021
- ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की प्रारंभ तिथि : 9 मई, 2021
- ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि : 15 मई, 2021
- राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020: 18 जून से 21 जून, 2021 तक प्रस्तावित
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 को प्रदेश के अन्दर बनाए गए परीक्षा केंद्र पर 18 जून से 21 जून, 2021 तक आयोजित किया जाएगा. यह मुख्य परीक्षा 18 जून से 20 जून 2020 तक हर दिन दो पालियों में आयोजित होगी. जबकि 21 जून को यह परीक्षा केवल एक पाली में अर्थात सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी.
विदित है कि छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020, प्रदेश के प्रमुख शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 14 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी. प्रीलिम्स के नतीजे 14 मार्च, 2021 को घोषित किए गए थे. जिसमें कुल 2763 कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI