CGSOS Class 10, 12 Date Sheet 2023 Released: छत्तीसगढ़ ओपेन स्कूल की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए ताजा खबर ये है कि बोर्ड ने साल 2023 की परीक्षा तारीखें जारी कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की छत्तीसगढ़ स्टेट ओपेन स्कूल बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें सीजीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sos.cg.gov.in.
इस तारीख से होंगी परीक्षाएं
शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक एसजीएसओएस हायर सेकेंडरी एग्जाम 26 मार्च 2023 से शुरू होंगे और 02 मई 2023 तक चलेंगे. वहीं हाई स्कूल परीक्षाएं 01 अप्रैल 2023 से शुरू होकर 02 मई 2023 तक चलेंगी.
क्या होगी परीक्षा की टाइमिंग
छत्तीसढ़ स्टेट ओपेन बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन सुबह 8.45 बजे से 11.45 बजे के बीच होगा. स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में 8.30 बजे तक अपनी सीट पर बैठ जाना है. इसके बाद अगले चरण में उन्हें 8.35 पर आंसर-शीट बांटी जाएंगी. इतना ही नहीं स्टूडेंट्स को पेपर पढ़ने के लिए दस मिनट का समय दिया जाएगा. इसके लिए समय तय हुआ है 8.35 से 8.45 बजे का.
इन स्टूडेंट्स के लिए भी जारी हुआ टाइम-टेबल
इस बीच छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने रेग्यूलर स्टूडेंट्स के लिए भी टाइम-टेबल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक दसवीं के एग्जाम 02 मार्च से 24 मार्च 2023 के बीच आयोजित किए जाएंगे. जबकि क्लास बारहवीं के एग्जाम 01 मार्च से 31 मार्च 2023 के बीच आयोजित होंगे. डिटेल में शेड्यूल चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सीजीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
सीजीटीईटी का संशोधित रिजल्ट हुआ जारी
इस बीच छत्तीसगढ़ राज्य से एक और बड़ी खबर है जिसके तहत छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया गया है. ये नतीजे छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – vyapam.cgstate.gov.in.
यह भी पढ़ें: किसान की बेटी ने ऐसे क्रैक की IAS परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI