सरकारी नौकरी: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीआर) समग्र शिक्षा चंडीगढ़ रिक्रूटमेंट-2019 के तहत ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 196 पदों पर बहाली की प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू की जा रही है.


आवेदन को इच्छुक छात्र एनआईटीटीटीआर की आधिकारिक वेबसाइट- recruit.nitttr.ac.in. पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट का सेलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. वेतन की बात करें तो टीजीटी टीचर को 45,756 रुपए प्रतिमाह का मेहनताना दिया जाएगा.


किस विषय के कितने टीचर्स की है आवश्यकता-
टीजीटी (हिन्दी)- 13 पद
टीजीटी (इंग्लिश)- 27 पद
टीजीटी (पंजाबी)- 19 पद
टीजीटी (साइंस- मेडिकल)- 10 पद
टीजीटी (नॉन मेडिकल)- 47 पद
टीजीटी (मैथ्स)- 34
टीजीटी (सोशल साइंस)- 46


आवश्यक तारीखें-
आवेदन की शुरुआत- 26 फरवरी से
आवेदन की आखिरी तारीख- 22 मार्च
आवेदन फी देने की आखिरी तारीख- 27 मार्च


क्या है योग्यता-
आवेदन करने वाले कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही कैंडिडेट के पास बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है.


उम्र सीमा-
इन पदों के लिए कैंडिडेट की उम्र सीमा 21 से 37 सालों के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियम के मुताबिक आरक्षित वर्ग के लोगों को उम्र सीमा में छूट भी दिया जाएगा.


आवेदन फी-
सामान्य वर्ग- 800 रुपए
एससी- 400 रुपए
पीडब्ल्यूडी- कोई शुल्क नहीं


यह भी पढ़ें-


SSC जूनियर इंजीनियर के 1601 पदों पर आवेदन करने की आज आखिरी तारीख

पुलवामा आतंकी हमले पर राज ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- डोभाल से पूछताछ करने पर सामने आएगी सच्चाई

देखें वीडियो-


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI