CCSU Exam 2020: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ (सीसीएसयू, मेरठ)    अपने यूजी और पीजी के लास्ट ईयर की परीक्षाएं 20 अगस्त 2020 से कराने की तैयारी कर रहा है. परीक्षा कराने का शेड्यूल अगले चार या पांच दिनों में यूनिवर्सिटी तय कर लेगा. यूजी और पीजी की लास्ट ईयर की परीक्षाओं को लेकर यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े हुए डिग्री कॉलेजों के करीब 01.90 लाख स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं.


आपको विदित है कि यूजीसी की तरफ से देश के सभी यूनिवर्सिटीज को यूजी और पीजी की लास्ट ईयर की परीक्षाओं को 30 सितम्बर 2020 तक करा लेने का दिशा-निर्देश जारी किया जा चुका है. हालांकि 30 सितम्बर 2020 तक यूजी और पीजी की लास्ट ईयर की परीक्षाओं को कराने के लिए यूजीसी के जारी किए गए इस दिशा-निर्देश के खिलाफ स्टूडेंट्स सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी डाल चुके हैं जिसकी अगली सुनवाई 14 अगस्त 2020 को है. यूजीसी लगातार यूजी और पीजी की लास्ट ईयर की परीक्षा को जरूरी बताते हुए इसे कराने की वकालत कर रहा है.

सीसीएसयू, मेरठ ने 20 अगस्त 2020 से शुरू होने वाली यूजी और पीजी की लास्ट ईयर की परीक्षाओं के क्वेश्चन पेपर को भी कम कर दिया है. कम किए गए पेपर के मुताबिक यूजी के लास्ट ईयर का पेपर अब केवल 01 घंटे 30 मिनट का होगा वहीँ पीजी के लास्ट ईयर का पेपर 02 घंटे का होगा.

सीसीएसयू, यूजी फर्स्ट ईयर का रिजल्ट सबसे पहले करेगा जारी.

यूपी सरकार की तरफ से 15 अक्टूबर 2020 तक सेमेस्टर के रिजल्ट को जारी करने और 30 अक्टूबर 2020 तक अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने के सुझाव दिए गए थे. शासन के दिए गए सुझाव के मुताबिक ही बिना परीक्षा कराए स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फार्मूला तय हो गया है. इसी फ़ॉर्मूले के तहत यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दिया है. यूनिवर्सिटी की तैयारी के मुताबिक सबसे पहले यूजी के फर्स्ट ईयर का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट जारी करने के लिए एक कमेटी भी गठित कर दिया है.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI