एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhath Puja 2024: छठ पर्व पर इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल, इतने दिन की मिलेगी छुट्टी...देखिए पूरी लिस्ट
छठ पूजा केे त्यौहार के चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है.
Chhath Puja 2024: आज से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू हो होने जा रहा है. इस त्यौहार पर कई राज्यों ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. बता दें कि छठ पूजा एक बहुत पुराना हिंदू त्यौहार है, जो सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है. इसको लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और कुछ और राज्यों में छुट्टियां रहेंगी. आइए जानते हैं, किन-किन राज्यों में छठ पूजा पर कब स्कूल बंद रहने वाले हैं.
कई राज्यों में मनाई जाती है
वैसे तो, छठ पर्व बिहार और झारखंड का प्रमुख त्यौहार है, लेकिन इसकी धूम दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में देखने को मिलती है. यहां तक कि मुंबई में भी छठ पूजा सेलिब्रेट की जाती है. मप्र, छग, हरियाणा और राजस्थान के भी कई हिस्सों में छठ का पर्व मनाया जाता है.
बिहार
बिहार में छठ का पर्व प्रमुखता से मनाया जाता है, इसलिए यहां तो सरकार ने चार दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार में छह तारीख से लेकर नौ तारीख तक छुट्टी रहेगी.
झारखंड
छठ पर्व पर झारखंड में भी लंबी छुट्टी रहने की संभावना है, लेकिन अभी तक झारखंड में छठ पूजा की छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, जानकारी यह है कि झारखंड में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सात नवंबर को प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया गया है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में भी सात तारीख को ही छठ पूजा की छुट्टी रहने की संभावना है. हालांकि पूरे प्रदेश में छुट्टी रहेगी यह कहना मुश्किल है. पूर्वांचल साइड के जिलों में छठ की छुट्टी हो सकती है. अभी सरकार की ओर से छुट्टी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में तो सरकार ने पिछले हफ्ते ही छठ पूजा की छुट्टी घोषित कर दी थी. मुख्यमंत्री आतिशी ने सात नवंबर को दिल्ली में पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है. सीएम ने अवकाश की घोषणा करते हुए कहा था कि सात तारीख को दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश रहेगा, ताकि छठ पूजा मनाने वाले लोग उत्साह के साथ इसे सेलिब्रेट कर सकें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रियदर्शी रंजन, सामाजिक चिंतक
Opinion