CSJM University Admission 2020: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, कानपुर में विभिन्न कोर्सेस जैसे यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के लिए आवेदन प्रक्रिया आजकल जोरों पर है क्योंकि आवेदन करने की अंतिम तारीख एकदम पास है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सेस के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल 2020 से आरंभ हो गयी थी. यही नहीं विभिन्न कोर्सेस में आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 तय की गयी थी. लेकिन कोरोना काल में आयी विभिन्न समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए यूनिवर्सिटी ने आवेदन की अंतिम तिथि कुछ दिनों पहले बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दी थी. अब इस तारीख तक कैंडिडेट एडमीशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.


कोरोना के कारण प्रक्रिया हुयी ऑनलाइन –


कानपुर यूनिवर्सिटी में इस साल कोरोना के कारण पूरी एडमीशन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है. हालांकि पहले भी कानपुर यूनिवर्सिटी ऑनलाइन कार्य करती थी लेकिन इस साल कोरोना की वजह से सभी कुछ ऑनलाइन ही संपन्न कराया जा रहा है. कैंडिडेट सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में एडमीशन के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है kanpuruniversity.org. किसी भी कोर्स में अप्लाई करने के पहले उससे संबंधित पूरी जानकारी वेबसाइट से प्राप्त कर लें.


इस बार ये नये कोर्स हुए हैं इंट्रोड्यूस –


कानपुर यूनिवर्सिटी ने इस साल से इन नये कोर्सेस को इंट्रोड्यूस किया है, इनके नाम हैं – इंटीग्रेटेड एमएससी इन इलेक्ट्रॉनिक्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन गर्भ संस्कार, एडवांस्ड सर्टिफिकेट कोर्स इन गर्भ संस्कार और सर्टिफिकेट कोर्स इन हैपिनेस.


एप्लीकेशन फॉर्म और फीस –


कानपुर यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेस के लिए फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध हैं. जब आप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट खोलेंगे तो वहां बहुत से कोर्सेस की सूची दी होगी. आप जिस भी कोर्स में अप्लाई करना चाहते हैं उसमें क्लिक कर दें और बताये गये निर्देशों के अनुसार फॉर्म भर दें.


जनरल और ओबीसी कैटेगरी को आवेदन के लिए 600 रुपये शुल्क देना होगा जबकि एससी/एससटी कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन शुल्क है 400 रुपये. फॉरेन कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है. यह पेमेंट ई-चालान (एक्सिस बैंक), इंटरनेट बैंकिंग और वीज़ा अथवा मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड से कर सकते हैं. आवेदन शुल्क कोर्स के प्रारूप के अनुसार अलग भी हो सकता है.


कैसे करें अप्लाई –


यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर जिस कोर्स में अप्लाई करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें. अपने सारे एजुकेशनल डिटेल्स और पर्सनल डिटेल्स भरें. इसके बाद अपनी सेल्फ अटेस्टेड कलर्ड फोटे जिसका बैकग्राउंड सफेद हो और साइज कम से कम 25 केबी हो को भी अपलोड करें. अब जिस भी माध्यम से आपको सुलभ हो पेमेंट करें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें.


एलिजबिलिटी –


ऐसे तो किसी भी कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए एलिजबिलिटी कोर्स के अनुसार भिन्न होती है जिसके बारे में आप वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं पर मोटे तौर दो पैरामीटर हैं जो काम करते हैं. इसके अंतर्गत यूजी कोर्स में एडमीशन के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12वीं या इसके समकक्ष पास होना जरूरी है, वहीं पीजी कोर्सेस के लिए कम से कम तीन साल की ग्रेजुएशन डिग्री धारक ही अप्लाई कर सकते हैं.


प्रवेश-परीक्षा –


कानपुर यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सेस में एडमीशन के लिए मुख्यता प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है, खासकर प्रोफेशनल कोर्सेस में एडमीशन के लिए. इन परीक्षा की तारीखों के विषय में आपको कुछ समय के बाद ऑनलाइन ही सूचना दी जाएगी. परीक्षा तिथि आने के बाद एडमिट कार्ड रिलीज होंगे और फिर परीक्षा संपन्न होगी. परीक्षा में चयनित स्टूडेंट ही कोर्स में चयनित होंगे.


परीक्षा के बाद वेबसाइट पर ही रिजल्ट डिक्लेयर होगा और उसके बाद शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया. इसके भी कई राउंड होते हैं जैसे रजिस्ट्रेशन, च्वॉइंस फिलिंग, सीट एलॉटमेंट आदि. बाकी किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए कानपुर यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें.


IAS Success Story: तीन बार असफलता का मुंह देखने वाली सौम्या ने हार नहीं मानी और चौथी बार में बन गयीं IAS अधिकारी    

क्या रद्द होंगी विश्वविद्यालय परीक्षाएं ? 31 जुलाई को SC कर सकता है फैसला 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI