एक्सप्लोरर
CSJMU Exam Date: छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 30 मई से, पढ़ें पूरा शेड्यूल
छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने अधूरी वार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षाएं 30 मई से शुरू होगी.
![CSJMU Exam Date: छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 30 मई से, पढ़ें पूरा शेड्यूल Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Annual Examination Date Announced CSJMU Exam Date: छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 30 मई से, पढ़ें पूरा शेड्यूल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/20043232/exam-1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CSJMU Exam Date Announced: कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन से छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की परीक्षाएं बीच में ही रोक दी गयी थीं. इन अधूरी परीक्षाओं को अब पुनः शुरू कराने के लिए विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की एक ऑनलाइन बैठक में सहमति बन गयी है. सीएसजेएमयू की परीक्षा समिति की सहमति के पश्चात् अब ये वार्षिक परीक्षाएं 20 मई से शुरू की जाएंगी.
परीक्षाओं को 20 मई से शुरू करने निर्णय छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता ने लिया. विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की इस ऑनलाइन बैठक में कुल सचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, प्रो. संजय स्वर्णकार, एसएस पाल, डॉ. बीडी पांडे, डॉ. संदीप सिंह, प्रो. नन्द लाल, डॉ. गायत्री सिंह, डॉ. उपमा श्रीवास्तव, डॉ. रिपुदमन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
ऑनलाइन मोड में हुई इस बैठक में कुलपति द्वारा यह कहा गया कि 30 अप्रैल तक सेमेस्टर प्रणाली के अनुसार होने वाली परीक्षाओं का पाठ्यक्रम हर हाल में पूर्ण कर लिया जाय. उन्होंने यह भी कहा कि 30 अप्रैल तक पाठ्यक्रम पूर्ण कराने के लिए एक 05 सदस्यीय उपसमिति का गठन भी किया गया है जो इसकी निगरानी करेगी. कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बैठक में यह भी कहा कि बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमकॉम, की अंतिम वर्ष (फाइनल ईयर) की परीक्षायें 20 मई से लेकर के 30 मई तक संपन्न करा ली जाँय.
30 मई तक इन परीक्षाओं को संपन्न कराने के पश्चात् जून माह के मध्य तक दूसरे वर्ष की परीक्षाएं भी संपन्न करा ली जाँय. लॉक डाउन को देखते हुए इस ऑनलाइन बैठक में परीक्षा पैटर्न को भी लेकर कुछ लोगों द्वारा बात रखी गयी परन्तु क्योंकि पहले से ही प्रश्न पत्र छपे हुए हैं और इससे परीक्षा में और अधिक देरी होने की संभावना है. इसलिए इस पर विचार नहीं किया गया.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion