पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर तबाही मचा रही है. देश का कोई भी काज् इससे अछूता नहीं रहा है. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. इन सभी चीजों को देखते हुए छतीसगढ़ सरकार ने 10वीं और 12 वीं की परीक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार फिलहाल इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं को कैंसिल करने का फैसला लिया है. और बताया गया है कि कोरोना का प्रभाव कम होने पर इनके लिए नए आदेश दिए जाएंगे.


सरकार ने जारी किया स्कूलों के लिए आदेश


जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में बात करते हुए  बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर ने कोरोना महामारी की वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए 10वीं कक्षा की परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वी के गोयल ने इस सम्बन्ध में एक आदेश जारी किया है.जिसमें कहा गया है कि मंडल द्वारा जारी असाइनमेंट के आधार पर विद्यार्थियों को अंक प्रदान किए जाएंगे. यदि किसी छात्र ने असाइनमेंट नहीं किया है या असाइनमेंट में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त नहीं किया है तब ऐसी स्थिति में उसे न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्रदान किया जाएगा.


12वीं की परीक्षाएं भी की गई स्थगित


उन्होंने ये भी बताया कि अगर कोई विद्यार्थी नंबरों से असंतुष्ट रहता है तब कोरोना महामारी नियंत्रित होने के बाद उसे श्रेणी सुधार के लिए परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि आदेश में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 3 मई से 24 मई तक आयोजित होने वाली कक्षा 12वीं की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है. इसके लिए कोरोना महामारी की परिस्थिति में सुधार के बाद नई समय सारिणी जारी की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


https://www.abplive.com/education/ias-success-story-after-doing-job-for-two-years-started-preparing-for-upsc-once-failed-but-anurag-got-success-in-the-second-attempt-1904665/amp


UP Police SI Recruitment 2021: यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए अब 30 मई तक कर सकेंगे आवेदन, जानिए पूरी डिटेल


 


 


बताते चलें कि इसके साथ ही राज्य सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों में सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने का निर्देश दिया है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI