रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीजीबीएसई) ने क्लास 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 12वीं क्लास की परीक्षा में इस बार कुल 78.45 फीसदी छात्र सफल रहे हैं जबकि 10वीं क्लास में 68 फीसदी छात्र सफल रहे हैं. योगेन्द्र वर्मा ने 97.4 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा में पूरे राज्य में टॉप किया है. वहीं, 10वीं में निशा पटेल ने टॉप किया है.
कैसे चेक करें रिजल्ट-
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- www.cgbse.nic.in पर जाएं
यहां रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें
यहां अपना रोल नंबर इंटर करें
इसके बाद आपका रिजल्ट डिस्प्ले हो जाएगा
बता दें कि इस बार 12वीं में पिछली बार से 1.64 फीसदी बच्चे अधिक पास हुए हैं. रिजल्ट से बच्चे उत्साहित हैं. 12वीं की परीक्षा में इस बार राज्य से 3 लाख छात्र बैठे थे. इसकी परीक्षा 2 से 29 मार्च के बीच ली गई थी.
इस बार सभी बोर्ड्स के रिजल्ट काफी जल्दी आ रहे हैं. बिहार बोर्ड ने मात्र 29 दिन में रिजल्ट जारी कर दिया था. इसके बाद सीबीएसई और यूपी बोर्ड ने पिछले साल की तुलना में काफी जल्दी रिजल्ट घोषित कर दिया है.
यह भी पढ़ें-
अयोध्या विवाद पर सुनवाई 3 महीने के लिए टली, SC ने मध्यस्थता कमेटी को 15 अगस्त तक का वक्त दिया
दिल्ली: केजरीवाल का विवादित बयान, वोटरों से कहा- दूसरी पार्टियों से पैसे-गिफ्ट लें, लेकिन वोट AAP को दें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI