CG Board Students Write Weird Notes In Copies: कई स्टेट्स की बोर्ड परीक्षाएं हो चुकी हैं और अब कॉपी मूल्यांकन का काम चल रहा है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की कॉपी चेकिंग का काम भी शुरू हो गया है. अक्सर देखा गया है कि छात्र-छात्राएं पढ़ाई नहीं करते और उत्तर न आने पर पास होने के लिए अजीब पैंतरे अपनाते हैं. कोई कॉपी में कुछ लिखता है तो कोई कोई कुछ. बहाने ऐसे होते हैं कि कॉपी चेक करने वाले का मन पिघल जाए. देखते हैं ऐसे ही कुछ बहानों की झलक जो सीजी बोर्ड की कॉपियों में मिली.


घर में बहुत काम है


छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं की कॉपी में एक स्टूडेंट ने आंसर नहीं लिखा बल्कि उसकी जगह लिखा कि मेरे घर में बहुत काम है, पढ़ाई का बिलकुल समय नहीं मिल पाता है. प्लीज मुझे पास कर दें.


इसी तरह एक दसवीं के ही स्टूडेंट ने लिखा कि ये जो सवाल पूछा गया है, इसका आंसर हमें क्लास में नहीं बताया गया. इस वजह से मैं उत्तर नहीं लिख पा रहा हूं. प्लीज मुझे पास कर दें.


तीसरा एग्जाम्पल और भी दिल पिघलाने वाला था. इसमें तो स्टूडेंट ने सीधा बीमारी का हवाला देकर नंबर मांग डाले. उसने कहा कि मैं पढ़ाई नहीं कर पाया क्योंकि मेरी तबियत नहीं ठीक थी, इसलिए प्लीज मुझे पास कर दें आपकी बड़ी कृपा होगी.


इन तारीखों पर हुआ था एग्जाम


इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से 23 मार्च 2024 के बीच आयोजित हुई थी. जहां दसवीं के एग्जाम 21 मार्च के दिन खत्म हो गए थे वहीं बारहवीं के पेपर 23 मार्च तक चले थे. एग्जाम खत्म हुए काफी दिन हो गए हैं और अब कॉपी मूल्यांकन का काम चल रहा है. इस बार सीजी बोर्ड दसवीं और बारहवीं में कुल मिलाकर करीब 6.15 लाख बच्चों ने भाग लिया है. कुछ दिनों में साफ हो जाएगा कि नतीजे कैसे रहते हैं.


यह भी पढ़ें: CBSE बोर्ड की परीक्षा खत्म, कब तक आ सकते हैं नतीजे? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI