(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Board Results 2020 Declared: लड़कियों ने मारी बाजी, 10वीं और 12वीं दोनों में रहीं लड़कों से आगे
छत्तीसगढ़ बोर्ड का दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट डिक्लेयर हो चुका है. इस साल दोनों क्लासेस में छत्तीसगढ़ की लड़कियों ने लड़कों से अच्छा परफॉर्म किया है. यहां देखें दोनों का पास परसनटेज़.
CGBSE Results 2020, Girls Outperform Boys: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज 11 बजे दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. इसके साथ ही काफी दिनों से रिजल्ट के इंतजार में बैठे स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली. दसवीं और बारहवीं दोनों क्लासेस में मुंगेली जिले के स्टूडेंटस ने ही पहले पायदान पर कब्जा किया. 10वीं में प्रज्ञा कश्यप ने टॉप किया जबकि 12वीं में टिकेश वैष्णव ने सबसे ज्यादा अंक पाये. यही नहीं अगर ओवरऑल रिजल्ट की बात करें तो इस साल लड़कियों का परफॉर्मेंस लड़कों से कहीं बेहतर रहा.
ऐसा रहा इस साल का रिजल्ट –
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट 73.62 प्रतिशत रहा. यानी कुल परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स में से करीब 73 परसेंट स्टूडेंट पास हुए. वहीं बारहवीं में कुल स्टूडेंट्स में से 78.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स एग्जाम क्लियर कर पाए. क्लास 12 का कुल पास प्रतिशत क्लास 10 से बेहतर गया. अब अगर लड़के और लड़कियों के पास प्रतिशत की अलग-अलग बात करें तो दसवीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 76.28 परसेंट रहा जबकि लड़के 70.53 परसेंट के साथ काफी पीछे रहे. ठीक इसी तरह बारहवीं में भी लड़कियों का टोटल पास परसनटेज 82.02 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का टोटल पास परसनटेज गया 74.40 प्रतिशत. इस तरह हम देख सकते हैं कि दोनों ही क्लासेस में लड़कियों ने लड़कों से काफी बेहतर अंकों के साथ कुल पास प्रतिशत बढ़ाया.
क्लास 10 में इस साल प्रज्ञा के बाद दूसरा स्थान मिला है प्रशंसा राजपूत को, जिनके आये 99.3 परसेंट मार्क्स और तीसरा स्थान मिला भारती यादव जिनका टोटल परसनटेज़ गया 98.67 प्रतिशत.
इसी तरह क्लास 12 में टिकेश वैष्णव के बाद दूसरा स्थान मिला श्रेया अग्रवाल को जिनके आये 485 अंक और तीसरे स्थान पर रहीं तन्नु यादव जिन्होंने 483 अंक पाये.
छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 100% अंक के साथ प्रज्ञा ने किया टॉप, पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI