CGBSE Results 2020 To Be Declared By 20 June:विश्वस्त सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन संभवतः 20 जून तक बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर सकता है. इसी के साथ लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने की पूरी उम्मीद है. कोरोना से बचाव के लिये रिजल्ट केवल ऑनलाइन ही डिक्लेयर किये जाएंगे और रिजल्ट देखने के लिए सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है www.cgbse.nic.in. इसके अलावा www.results.cg.nic.in पर भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं. दरअसल इस साल का इवैल्युएशन प्रॉसेस कोरोना की वजह से काफी लेट हो गया है वरना रिजल्ट अभी तक घोषित हो चुके होते.
ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट –
पिछले साल यानी वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट 10 मई को घोषित कर दिया गया था. दसवीं और बारहवीं दोनों के परिणाम साथ ही में घोषित हुये थे. अगर पास परसनटेज़ की बात करें तो पिछले साल का क्लास 12 का पास परसनटेज़ 78.4 प्रतिशत रहा, वहीं 10वीं का रिजल्ट रहा 68.2 प्रतिशत. साल 2019 में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में अच्छा परफॉर्म किया था. साल 2019 में दसवीं में कुल 3,88,120 स्टूडेंट्स बैठे थे जिनमें से पास 2,61,177 ही हो पाये थे. जहां लड़कियों का रिजल्ट 70.77 प्रतिशत रहा, वहीं लड़के 65 प्रतिशत के साथ काफी पीछे रहे. पिछले साल रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.33 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था. अगर बारहवीं कक्षा के आंकड़ें देखें तो पिछले साल 12वीं में करीब 2.60 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. लड़कियों का पास प्रतिशत गया 81.08 और लड़के फिर से 75.33 पास प्रतिशत के साथ काफी पीछे रहे. हालांकि टॉप मुंगेली जिले के योगेन्द्र वर्मा ने 97.40 अंकों के साथ किया था.
इस साल करीब सात लाख स्टूडेंट्स को छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट्स का इंतजार है. इसमें से करीब 3.84 स्टूडेंट्स क्लास 10 के हैं और 2.66 लाख स्टूडेंट्स हैं क्लास 12 के. उम्मीद है यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI