(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CGPSC AE Exam 2021: छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग सेवा लिखित परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी, डिटेल में यहां करें चेक
CGPSC ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा 2021 लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटpsc.cg.gov.in पर उपलब्ध लिखित परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 की एग्जाम डेट घोषित कर दी है. .जारी किए गए शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) राज्य इंजीनियरिंग सेवा 2021 के लिए लिखित परीक्षा 26 नवंबर 2021 (शुक्रवार) को आयोजित करेगा. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीजीपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा नोटिफिकेशन 2021 की पीडीएफ अपलोड कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर परीक्षा नोटिस देख सकते हैं
लिखित परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे
CGPSC 26 नवंबर (शुक्रवार) को छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 आयोजित करेगा. लिखित परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. पेपर 1- जनरल स्टडी सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और पेपर 2- इंजीनियरिंग (सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल) 2.00 से शाम 4.30 बजे तक. आयोग अंबिकापुर, बिलासपुर, रायपुर, जगदलपुर और दुर्ग-भिलाई जिलों में परीक्षा केंद्रों का आयोजन करेगा.
कैसे डाउनलोड करें CGPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा नोटिफिकेशन 2021
- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध टाइटल सेक्शन में जाएं.
- होम पेज पर दिए गए लिंक-परीक्षा नोटिफिकेशन- राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा-2021 (05-10-2021) पर क्लिक करें.
- एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको CGPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा नोटिफिकेशन 2021 की पीडीएफ मिलेगी.
- पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे अपने भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर लें.
AE के 83 पदों पर भर्ती के लिए हो रही है परीक्षा
छत्तीसगढ़ राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के 83 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगस्त और सितंबर में आयोजित की गई थी/ उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, इसके बाद इंटरव्यू राउंड होगा.
नोट- उम्मीदवारों को सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें
Kerala School Reopening: 1 नवंबर से केरल में खुलेंगे स्कूल, जानें नई गाइडलाइन्स में क्या कहा गया
भारत में 1 लाख से ज्यादा स्कूल सिर्फ 1 टीचर के भरोसे हो रहे हैं संचालित - UNESCO रिपोर्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI