Chhattisgarh Women Safety Campaign: छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषणा की है कि वह लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक विशेष अभियान शुरू करेगी और उन्हें आवश्यक सेवाएं दी जाएंगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि 'हमर बेटी-हमर मान' (हमारी बेटियां, हमारा सम्मान) नाम का एक अभियान शुरू किया जाएगा. इस कैंपेन के तहत महिला पुलिस कर्मी सभी जिलों के स्कूलों और कॉलेजों का दौरा करेंगी और लड़कियों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी देंगी.


मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियां हमारी शान हैं और वे ही प्रदेश के उज्जवल भविष्य की नींव हैं. जिस समाज में बेटियां सुरक्षित और सशक्त हों, वही समाज विकास के रास्ते  पर आगे बढ़ता है. उन्होंने कहा कि महिला पुलिस कर्मी हर जिले में स्कूलों और कॉलेजों का दौरा करेंगी और छात्रों को उनके कानूनी अधिकारों, गुड टच-बैड टच, साइबर अपराध, छेड़छाड़ और यौन शोषण आदि के बारे में जानकारी देने के साथ उनसे बातचीत करेंगी. 


छात्राओं की मदद के लिए जारी होगा हेल्पलाइन नंबर


इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला पुलिस कर्मियों का एक विशेष गश्ती दल लड़कियों के स्कूलों और कॉलेजों में और लड़कियों और महिलाओं के आने वाली जगहों पर तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि छात्राओं को सिखाया जाएगा कि वो अपनी सुरक्षा के लिए मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर महिलाओं के खिलाफ दुर्व्यवहार, छेड़छाड़ और अन्य अपराधों की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी और उन पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


तुरंत की जाएगी महिलाओं के खिलाफ अपराध की जांच


महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच महिला जांचकर्ताओं द्वारा प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी. साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) की जिम्मेदारी होगी कि इस तरह के अपराधों की जांच पूरी हो और अदालत में चार्जशीट निर्धारित समय के भीतर दाखिल की जाए.


ये भी पढ़ें-


Ukraine Medical Students: यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्र कहां ले एडमिशन, हम बताएंगे- केंद्र सरकार


Delhi University Webinar: अब एडमिशन लेने में नहीं होगी दिक्कत, मदद के लिए वेबिनार आयोजित करेगा DU


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI