Chhattisgarh NMMS Scholarship 2023 Registration Begins: छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने नेशनल मीन्स-कम-स्कॉलरशिप के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. एप्लीकेशन लिंक एक्टिव कर दिया गया है. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – scert.cg.gov.in. इस स्कॉलरशिप से जुड़े अन्य जरूरी डिटेल पढ़ें यहां.
कैसे होगा सेलेक्शन
इस स्कॉलरशिप के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक आवेदन पूरा कर लेंगे उन्हें परीक्षा में बैठना होगा. ये एग्जाम राज्यभर के कुल 146 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को किसी तरह की एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है.
किसके लिए है ये स्कॉलरशिप
ये स्कॉलरशिप मुख्य रूप से इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के छात्रों के लिए है जो राज्य में क्लास 8वीं में पढ़ रहे हैं. ये भी जान लें कि इस स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खुल गया है और आवेदन करने की लास्ट डेट 8 सितंबर 2023 है.
कौन कर सकता है आवेदन
इसके लिए जरूरी है कि कैंडिडेट सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में पढ़ रहा हो. उसके सातवीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए. एससी, एसटी कैटेगरी को अंकों में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी. छात्र के पिता या गार्जियन की एनुअल इनकम 3.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
कितनी राशि मिलेगी
जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हो जाता है उन्हें हर महीने क्लास 9वीं से 12वीं तक 1000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. इसके स्कीम के तहत 2246 कैंडिडेट्स को छत्तीसगढ़ में कोटा आवंटित किया गया है.
पेपर पैटर्न कैसा होगा
इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए कैंडिडेट्स को दो एग्जाम देने होंगे. पहला पेपर सुबह 10 बजे से 11.30 बजे के बीच आयोजित होगी और दूसरा पेपर दोपहर में 1 बजे से 2.30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. फर्स्ट पेपर में मेंटल एबिलिटी टेस्ट होगा. दूसरा पेपर स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूट टेस्ट होगा जिसमें मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस से सवाल आएंगे.
यह भी पढ़ें: CUET PG 2023 का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI