(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CGPSC Recruitment 2020: छत्तीसगढ़ वन सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी, परीक्षा होगी 20 सितंबर 2020
छत्तीसगढ़ पीएससी ने फॉरेस्ट रेंजर और असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड की 178 भर्तियों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन किया जारी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई
CGPSC Forest Service Prelims Exam 2020: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी), रायपुर ने फॉरेस्ट रेंजर और असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड के 178 पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 15 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सीजीपीएससी फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा (CGPSC Forest Service preliminary examination) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो गई है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 16 जून 2020
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 15 जुलाई 2020
- छत्तीसगढ़ वन सेवा प्रीलिम्स परीक्षा - 20 सितंबर 2020
रिक्तियों की कुल संख्या - 178 पद
पदों का विवरण
- फॉरेस्ट रेंजर -157 पद
- असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड- 21 पद
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता : फॉरेस्ट रेंजर और असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को कक्षा 12वीं में बायोलॉजी/फिजिक्स/केमिस्ट्री में से कम से कम एक विषय के साथ पास होना चाहिए. इसके साथ एग्रीकल्चर, बॉटनी, कंप्यूटर एप्लीकेशंस, एनवायरनमेंटल साइंस, फॉरेस्ट्री, जियोलॉजी, मैथ्स, स्टैट्स, फिजिक्स, बागवानी में से कम से कम किसी एक विषय के साथ बीएससी की डिग्री या किसी भी कैटेगरी में इंजीनियरिंग की डिग्री भी होनी चाहिए.
आयु सीमा: उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदक की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है.
वेतनमान :
- असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड – वेतन मैट्रिक्स लेवल-12 - रूपये 56100
- फॉरेस्ट रेंजर - वेतन मैट्रिक्स लेवल - 9 - रूपये 38100
आवेदन शुल्क :
- सामान्य श्रेणी और अन्य राज्य के अभ्यर्थी के लिए – 400 रुपये
- एससी/एसटी के लिए – 300 रुपये
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में दो प्रश्न-पत्र होंगे. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगें. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास होंगे उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा.
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें. उसके बाद ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करें.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI