CG TET Exam Date 2020: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा को स्थगित कर दिया है. सीजी टीईटी परीक्षा के स्थगन संबंधी ऑफिशियल नोटिस छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 22 मार्च 2020 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी थी. इसके लिए परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक को सक्रिय किया जाना था.


जिन परीक्षाथियों को छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा में शामिल होना था. वे इस आधिकारिक नोटिस को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके या फिर ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करके चेक कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा के स्थगन संबंधी नोटिस

छत्तीसगढ़ टीईटी स्थगित: नोटिस

छत्तीसगढ़ व्यापम ने टीईटी के स्थगन के संबंध में एक नोटिस 13 मार्च 2020 को जारी किया है जिसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ व्यापम रायपुर द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-2020) प्राथमिक परीक्षा ( कक्षा एक से पांच तक अध्यापन) एवं उच्च प्राथमिक परीक्षा (कक्षा 6 से 8 तक अध्यापन) दिनांक 22 मार्च 2020 को आयोजित किया जाना था.

नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु राज्य शासन द्वारा 31 मार्च 2020 तक समस्त शिक्षण संस्थाएं बंद करने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय के आलोक में 22 मार्च 2020 को होने वाली छत्तीसगढ़ अध्यापक पात्रता परीक्षा स्थगित की जाती है. महामारी की स्थिति को देखकर उक्त परीक्षा की आगामी तिथि समयानुसार व्यापम द्वारा घोषित की जायेगी.

छत्तीसगढ़ टीईटी- 2020: परीक्षा कार्यक्रम  

छत्तीसगढ़ टीईटी- 2020 परीक्षा 22 मार्च 2020 को दो पालियों में आयोजित होने वाली थी. इनमें पहली पाली में सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक कराई जानी थी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से 04 बजे तक आयोजित होनी थी.

विदित हो कि इस परीक्षा में पहले पेपर में सफल होने वाले उम्मीदवार कक्षा एक से पांच तक पढ़ाने के लिए पात्र होंगे. वहीं दूसरे पेपर में सफलता पाने वाले उम्मीदवार कक्ष छह से आठ तक पढ़ाने के लिए पात्र होंगे.   

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI