चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य के गरीब और प्रतिभावान विद्यार्थियों को अच्छी और सस्ती तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के मकसद से ‘मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना’ शुरू की है.


सरकारी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह की मंजूरी मिलने के बाद पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने साथ मिलकर इस योजना का शुभारंभ किया.


इस अवसर पर चन्नी ने कहा कि पंजाब के निवासी और सरकारी पॉलीटेक्नीक, इंजीनियरिंग कॉलेज, महाराजा रणजीत सिंह विश्विद्यालय. भटिंडा और आईकेजीपीटीयू में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा.


तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि योजना के तहत पंजाब के विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर फीस में छूट दी जाएगी.


उन्होंने कहा, 60-70 प्रतिशत अंक पाने वालों को फीस में 70 फीसदी छूट मिलेगी. 70-80 फीसद अंक पाने वाले विद्यार्थियों को फीस में 80 प्रतिशत छूट मिलेगी. 80-90 प्रतिशत प्राप्तांक वालों को 90 प्रतिशत फीस में छूट मिलेगी. 100 प्रतिशत नंबर लाने वालों को कोई फीस नहीं देनी होगी. पंजाब डोमिसाइल के प्रतिभावना लेकिन गरीब विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकते हैं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI