Children's Day 2021 Speech: भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती के मौके पर हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस (Children's Day) मनाया जाता है. पंडित नेहरू का जन्म आज ही के दिन 1889 में हुआ था, जो बाद में चाचा नेहरू के नाम से जाने गए. उन्हें बच्चों के साथ विशेष लगाव था और इसलिए 1964 में उनके निधन के बाद 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में घोषित किया गया.
इस दिन देशभर के स्कूल बच्चों के लिए नाटक, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पिकनिक, भाषण प्रतियोगिता और अन्य विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. अगर आप या आपके बच्चे इस अवसर पर किसी कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे हैं, तो भाषण को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए पांच सुझाव बहुत काम आने वाले हैं.
परिचय: छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों का अभिवादन करने के बाद स्पष्ट करें कि बाल दिवस 14 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है और पंडित नेहरू कौन हैं. अपने भाषण में नेहरू के बच्चों के प्रति विशेष लगाव के बारे में बात करें. उनके योगदान के बारे में बात करें, बच्चों के विकास को लेकर उनके विचारों को भी भाषण में जगह दें.
बच्चों के अधिकारों के बारे में बात करें: भाषण में बच्चों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर जोर दें, बच्चों के अधिकारों और कल्याण पर प्रकाश डालें. शिक्षा से लेकर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य तक, बच्चों के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने वाले मुद्दों और उनके समाधान के बारे में बात करें.
छोटी और सरल वाक्यों/भाषा का प्रयोग करें: भाषण तैयार करते समय सुनिश्चित करें कि आप लंबे वाक्यों और कठिन शब्दों का इस्तेमाल न करें. वाक्यों को छोटा रखें, शब्दों और भाषा को सरल रखें ताकि हर कोई उन्हें समझ सके. उनसे खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर सके. भाषण को ज्यादा लंबा न रखें.
उद्धरण और उपाख्यान दें: आप नेहरू, नेल्सन मंडेला, एपीजे अब्दुल कलाम सहित बच्चों के भविष्य बारे में बात करने वाले अन्य प्रमुख व्यक्तित्वों द्वारा कही गई कुछ बातों का उद्धरण दे सकते हैं. ऐसे लोगों की बातें जोड़ने से भाषण ज्यादा प्रभावशाली लगेगा. बातों का उपाख्यान भाषण सुनने वालों का ध्यान खींचने का सबसे अच्छा तरीका है.
भाषण देने से पहले पूर्वाभ्यास करें: भाषण लिखने के बाद अच्छी तरह से पूर्वाभ्यास करें. इससे मंच पर झिझकने से बचा जा सकता है. भाषण देने के कौशल, शारीरिक भाषा और आत्मविश्वास बढ़ता है.
यह भी पढ़ें-
DU Addmission 2021: डीयू ने स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ लिस्ट जारी की, यहां देखें पूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI