China MBBS Fees: चीन में इतने रुपये में हो जाती है MBBS की पढ़ाई, फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
चीन में MBBS की पढ़ाई सस्ती है. रिपोर्ट्स के अनुसार वहां की शिक्षा की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है और कई विश्वविद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान की जाती है.
![China MBBS Fees: चीन में इतने रुपये में हो जाती है MBBS की पढ़ाई, फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश China MBBS Fees Know Eligibility and other details in hindi China MBBS Fees: चीन में इतने रुपये में हो जाती है MBBS की पढ़ाई, फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/13/338ad104815d505b06a22c4ac0735eca1726209072477349_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यदि आप मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश में हाई क्वालिटी की एजुकेशन सस्ते में प्राप्त करने का सपना देख रहे हैं, तो चीन आपके लिए एक विकल्प हो सकता है. हाल ही में सामने आई रिपोर्टों के अनुसार, चीन में MBBS की पढ़ाई के लिए फीस इतनी कम है कि सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं!
जहां भारत में चिकित्सा की पढ़ाई के लिए फीस कई लाख रुपये तक पहुंच जाती है, वहीं चीन में यह राशि केवल कुछ लाख रुपये में पूरी हो जाती है. चीनी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की पढ़ाई की कुल फीस सालाना करीब 30 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच होती है, जो भारतीय मानकों के हिसाब से कम हैं.
चीन में MBBS की पढ़ाई न केवल सस्ती है, बल्कि यहां की मेडिकल कॉलेजों की शिक्षा गुणवत्ता भी बहुत हाई है. कई विश्वविद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान की जाती है, जिससे अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए पढ़ाई आसान हो जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में पढ़ाई के दौरान रहने और खाने का खर्च भी काफी कम होता है, जिससे कुल खर्च और भी कम हो जाता है.
यह भी पढ़ें: ऑफिसर पद पर नौकरी और डेढ़ लाख सैलरी, तुरंत कर दें बैंक की इस नौकरी के लिए अप्लाई
कितना साल की होती है पढ़ाई
चीन में MBBS कोर्स की अवधि 5+1 वर्ष होती है - इसमें 5 साल की पढ़ाई और 1 साल की इंटर्नशिप शामिल होती है. चीन स्टूडेंट्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, और इसका एक बड़ा कारण यहां की स्कॉलरशिप्स हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाती हैं.
ये है एलिजिबिलिटी
इस कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 50% अंक प्राप्त होना आवश्यक है. इसके अलावा आवेदक की उम्र 17 वर्ष तक होनी चाहिए और एक मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र भी आवश्यक है. नीट पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार चीन में 33 यूनिवर्सिटी वर्ल्ड लेवल पर मान्यता प्राप्त मेडिकल डिग्री के साथ यूजी और पीजी लेवल पर टॉप मेडिकल प्रोग्राम ऑफर करते हैं.
यह भी पढ़ें: यहां मिल रही है 2.50 लाख महीने की जॉब, इंटरव्यू के बेसिस पर होगा चयन
ये है चीन के टॉप कॉलेज
- फुडन यूनिवर्सिटी शंघाई मेडिकल कॉलेज
- पीकिंग यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस सेंटर
- टोंग यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन
- शेडोंग यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन
- झेजियांग यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन
यह भी पढ़ें: राजस्थान में निकले असिस्टेंट इंजीनियर पद पर आवेदन करने का एक और मौका, लास्ट डेट आगे बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)