(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CICSE ने जारी की ICSE 10वीं और ISC 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट, देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल
CICSE ने ICSE {10वीं} और ISC {12वीं} कंपार्टमेंट परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं 6 अक्टूबर से शुरू होंगी.
CICSE 10th and 12th Compartment Exam date sheet 2020: द काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CICSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 6 से 9 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की जायेगी. सीआईसीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा से संबंधित सूचना की घोषणा की. इसके साथ ही बोर्ड ने यह बताया कि ICSE {10वीं} और ISC {12वीं} कंपार्टमेंट परीक्षा /इम्प्रूवेमेंट परीक्षा का रिजल्ट 17 अक्टूबर 2020 को घोषित किया जाएगा.
सीआईसीएसई के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने कंपार्टमेंट /इम्प्रूवमेंट परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को सलाह देते हुए कहा कि स्टूडेंट्स को भीड़ से बचने और परीक्षा केंद्र पर सुगम प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए समय से पहले पहुंचें. स्टूडेंट्स को मास्क पहनकर और साथ में सैनिटाइजर लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना आवश्यक है. स्टूडेंट्स चाहें तो वे दस्ताने को पहनकर आयें.
कोरोना वायरस महामारी के चलते द काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CICSE) ने इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जुलाई 2020 में घोषित किए थे. हालाँकि कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी गया था. बोर्ड असाधारण परिस्थितियों के कारण इस साल मेरिट लिस्ट जारी न करने का न फैसला किया था. बोर्ड के अनुसार 10वीं कक्षा में 99.34 प्रतिशत जबकि 12वीं कक्षा में 96.84 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए.
आपको बता दें कि परिषद् ने हर साल की तरह इस साल भी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा समय से शुरू किया था. परन्तु मार्च में कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते इन परीक्षाओं को बीच में स्थगित कर देना पड़ा. बाद में इन पेंडिग परीक्षाओं को करवाने केलिए डेट शीट भी जारी की गई. परन्तु कोरोना के कारन परीक्षा को नही करवाया जा सका और बाद में पेंडिग परीक्षाओं को भी रद्द कर इनके रिजल्ट जुलाई में जारी कर दिया गया.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI