देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार ने सीबीएसई की 10वीं परीक्षा रद्द और 12वीं की स्थगित कर दी. कई अन्य राज्यों में भी बोर्ड परीक्षाएं या तो रद्द या स्थगित कर दी गई हैं. वहीं काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CICSE) ने बुधवार को कहा कि वह COVID-19 स्थिति की समीक्षा कर रहा है और जल्द ही कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने पर निर्णय लेगा.


सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा पर फैसले के बाद CICSE ने की घोषणा


गौरतलब है कि CICSE ने ये ऐलान सीबीएई के  कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए कक्षा 10 की परीक्षाओं को रद्द करने और कक्षा 12 के पेपरों को स्थगित करने के फैसले के बाद आया है.सीआईसीएसई के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने कहा, "हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही इस संबंध में फैसला लेंगे."


बता दें कि CICSE की कक्षा 10 की परीक्षाएं 5 मई से शुरू होने वाली थीं. जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 8 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं.


पिछले साल भी महामारी की वजह से बोर्ड परीक्षाएं कर दी गई थी रद्द


गौरतलब है कि कोरोनोवायरस महामारी की वजह से पिछले साल भी बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया गया था. वहीं शिक्षा बोर्ड ने पिछले साल सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि वह छात्रों को दोबारा परीक्षा का विकल्प प्रदान नहीं करेगा और उनका मूल्यांकन केवल इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर किया जाएगा.स्कीम के मुताबिक, कैंडिडेट्स का उन विषयों में प्राप्त सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिशत अंकों के आधार पर मूल्यांकन किया गया था, जिनके लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी और उनके आंतरिक मूल्यांकन के साथ-साथ प्रोजेक्ट वर्क  को भी ध्यान में रखा गया था.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: यूपीएससी में पहले प्रयास में प्री-परीक्षा में हुए फेल, लेकिन अपनी कमियों को दूर कर दूसरे प्रयास में आशीष को मिली सफलता


Board Exams 2021: कोरोना के कारण कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं टलीं, जानिए देश के 10 राज्यों का हाल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI