(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CIL Recruitment 2021: कोल इंडिया लिमिटेड में मेडिकल एग्जीक्यूटिव के 44 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए पते पर अपने जरूरी दस्तावेज और आवेदन फॉर्म भेजना होगा. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
CIL Recruitment 2021: भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के अधीन आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट, मेडिकल स्पेशलिस्ट और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के 44 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरकर निर्धारित पते पर भेज सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कितने पदों पर होगी भर्ती?
नोटिफिकेशन के मुताबिक सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट और मेडिकल स्पेशलिस्ट के 23 पद और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के 21 पद पर भर्ती की जाएगी. सभी उम्मीदवारों का इंटरव्यू वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, हेडक्वार्टर, नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित किए जाएंगे. आवेदन के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू की सूचना दे दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन या पलमोनरी मेडिसिन में एमबीबीएस की डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उनके पास 3 साल का अनुभव होना चाहिए. अन्य पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.
उम्र सीमा
सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट के लिए अधिकतम उम्र 42 साल और मेडिकल स्पेशलिस्ट और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है. ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
आवेदन करने का तरीका
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजें- जनरल मैनेजर (पर्सोनल), एग्जीक्यूटिव एस्टेब्लिशमेंट डिपार्टमेंट, डब्ल्यूसीएल सेकंड फ्लोर, कोल एस्टेट, डब्ल्यूसीएल हेड क्वार्टर सिविल लाइन, नागपुर महाराष्ट्र. भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप कोल इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट https://www.coalindia.in पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: FSSAI Recruitment 2021: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कई पदों पर होगी भर्ती, 15 मई तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI