CIL Recruitment 2021: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट, मेडिकल स्पेशलिस्ट और सीनियर मेडिकल ऑफिसर के कुल 86 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. योग्य उम्मीदवार कोल इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर अपने दस्तावेज भेजकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. जो लोग इंटरव्यू में पास होंगे उन्हें इन पदों के लिए चयनित किया जाएगा. ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2021 है. 


इन पदों पर होगी भर्ती


नोटिफिकेशन के मुताबिक सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (E4) और मेडिकल स्पेशलिस्ट (E3) के 52 पद, सीनियर मेडिकल ऑफिसर (E3) के 32 पद और सीनियर मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) (E3) के 2 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. 


जरूरी शैक्षणिक योग्यता


सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास जनरल सर्जरी/जनरल मेडिसिन या पलमोनरी मेडिसिन में एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. सीनियर मेडिकल ऑफिसर (E3) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा सीनियर मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीडीएस की डिग्री और 1 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए. 


उम्र सीमा


सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 साल और अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी. 


यहां आयोजित होंगे इंटरव्यू


कोल इंडिया लिमिटेड के नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) जाना पड़ेगा. आवेदन के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू की सूचना दी जाएगी. 


ऐसे कर सकते हैं आवेदन


इच्छुक कैंडीडेट्स इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम के जरिए कर सकते हैं. आप कोल इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.coalindia.in पर जाकर इन भर्तियों का नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इसमें दिए गए पते पर आप अपने मूल दस्तावेजों की फोटोस्टेट 30 अप्रैल 2021 से पहले भेज दें. 


Railway Recruitment 2021: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 480 पदों पर निकली भर्तियां, 16 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI