इस विश्वविद्यालय में होगी सिनेमा और भारतीय भाषाओं पर आधारित विभागों की स्थापना
MCU: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सिनेमा और भारतीय भाषाओं पर आधारित विभागों की स्थापना की होगी.
Makhanlal Chaturvedi University: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल (MCU Bhopal) में राष्ट्रीय मीडिया संग्रहालय की स्थापना की जाएगी. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज विश्वविद्यालय की महा परिषद की बैठक में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में केन्द्रीय स्टूडियो, डिजिटल मीडिया लैब, सिनेमा अध्ययन और भाषा लैब समेत भारतीय भाषाओं पर केन्द्रित पृथक विभागों तथा भरतमुनि शोध पीठ की स्थापना के प्रस्ताव को अनुमोदित किया.
जनवरी 2018 के बाद हुई महा-परिषद की बैठक में पूर्व वर्षों के बजट अनुमान, लेखों एवं अंकेक्षण प्रतिवेदन का अनुमोदन किया गया. विभिन्न प्रबंधकीय विषयों पर भी निर्णय लिए गए. बताया गया कि एशिया के पहले और देश के सबसे बड़े पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को लागू किया गया है. कुलपति प्रो. के जी सुरेश ने मंत्रालय में आयोजित महा परिषद को पिछले 3 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी.
62 वर्ष होगी सेवानिवृत्ति की आयु
महा परिषद ने विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के लिए 7वां वेतनमान लागू करने की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की. साथ ही 01 जनवरी 2016 से लागू किए गए 7वें वेतनमान के आधार पर सभी शिक्षकों को ऐरियर का भुगतान करने की स्वीकृति भी दी गई. संविदा पर कार्यरत शिक्षकों के नियमितिकरण पर भी सहमति हुई. महा-परिषद ने अधिवार्षिकी आयु को 60 से 62 वर्ष किए जाने पर भी अनुमोदन प्रदान किया. बैठक में विश्वविद्यालय के नवीन परिसरों की भी जानकारी दी गई.
बैठक में विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर में विद्यार्थियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए रेडियो कर्मवीर की स्थापना को भी स्वीकृति प्रदान की गई. साथ ही शोध पुस्तक लेखन, पी.एचडी पाठ्यक्रम में सीट वृद्धि संबंधी प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI