CISCE Academic Session 2021-22: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ने हाल ही में एक नोटिस निकालकर एकेडमिक सेशन 2021 के शुरू होने की तारीख के बारे में जानकारी दी है. इस नोटिस में दी जानकारी के अनुसार सीआईएससीई का साल 2021-22 का एकेडमिक सेशन मार्च 2021 के मध्य में और जून 2021 के पहले हफ्ते में शुरू होगा. इस नोटिस के माध्यम से विभिन्न सीआईएससीई स्कूल के हेड्स की क्वैरीज को शांत  किया गया है.


दरअसल अभी तक क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखों के बारे में कोई जानकारी प्रेषित न होने के कारण स्कूल हेड्स, प्रिंसिपल को नये एकेडमिक सेशन को लेकर शंकाएं हो रही थी. इन्हीं शंकाओं के समाधान के रूप में बोर्ड ने नोटिस निकालकर साफ किया है कि महामारी के कारण परीक्षाएं हर साल की तरह तय समय पर तो नहीं हो पाएंगी लेकिन अगला एकेडमिक सेशन जैसे हमेशा शुरू होता था वैसे ही होगा. केवल हिल स्कूल्स हमेशा की तरह अपना एकेडमिक सेशन फरवरी में शुरू करेंगे.




इस कारण से नहीं होंगे तय समय पर एग्जाम –


बोर्ड ने इस बारे में जारी नोटिस में जानकारी दी है कि चूंकि महामारी की वजह से अब परिस्थितियां पहले जैसी नहीं रही हैं, इसके साथ ही पांच स्टेट्स में इलेक्शन भी होने वाले हैं. इन दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए एक बात तो तय है कि फाइनल एग्जाम हमेशा की तरह फरवरी/मार्च में आयोजित नहीं हो पाएंगे.


नोटिस में आगे कहा गया है कि परीक्षा तारीखों के बारे में कुछ समय में जानकारी दी जाएगी और ऑफिशियल वेबसाइट पर शेड्यूल प्रकाशित कर दिया जाएगा. जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं, जिसका पता है – cisce.org.


नोटिस में आगे यह भी कहा गया है कि स्कूल के हेड्स को बाकी नियमों को भी वैसे ही लागू करना होगा, जैसे वे पहले होते थे. परीक्षा तारीखों के अलावा फिलहाल किसी और नियम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.



IAS Success Story: एक छोटे से गांव से निकलकर विदेश पहुंचने वाली किसान की यह बिटिया ऐसे बनी UPSC टॉपर  

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI