CISCE और ISC की परीक्षा तिथियों और नतीजों के बारे में आई बढ़ी खबर, यहां पर पढ़ें डिटेल्स
लॉकडाउन के बाद CISCE भी शेष परीक्षाओं का करेगा आयोजन, सीआईएससीई का निर्देश-परीक्षाएं शनिवार और रविवार को भी ली जायेगीं.
ICSE ISC exams 2020: कोरोना वायरस कोविड -19 के कारण लगे देशव्यापी लॉक डाउन समाप्त होने के बाद काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई- CISCE) 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) की शेष बची परीक्षाओं की तारीख घोषित करेगा. आईसीएसई और आईएससी की शेष बची परीक्षाओं को जल्द पूरा करवाने के लिए सीआईएससीई बोर्ड शनिवार और रविवार को भी आयोजित करेगा.
इसकी आधिकारिक जानकारी सीआईएससीई के सचिव गैरी अराथून ने दी. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा शुरू होने के 8 दिन पहले परीक्षा शेड्यूल जारी करेगा. ताकि इस दौरान स्कूल और परीक्षार्थी दोनों परीक्षा के लिए तैयार हो सके. विदित हो कि सीआईएससीई बोर्ड के 10वीं के 6 विषयों और 12वीं के 8 विषयों की परीक्षाएं अभी बाकी हैं. नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड 10वीं और 12वीं के बचे हुए सभी पेपरों की परीक्षा लेगा.
जहाँ कक्षा 10वीं (ISCE) के ज्योग्राफी, एचसीजी पेपर 2, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स ग्रुप 3 इलेक्टिव, हिंदी व आर्ट पेपर-4 बचे हुए हैं. वहीँ कक्षा 12वीं के बायोलॉजी पेपर-1, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस पेपर-1, इलेक्टिव इंग्लिश व आर्ट पेपर-5 बचे हुए हैं.
इसके साथ ही बोर्ड ने कहा कि परीक्षाओं के संपन्न होने के बाद 6 से 8 सप्ताह के अन्दर आईसीएसई (10वीं) व आईएससी (12वीं) के रिजल्ट जारी किये जायेंगें. परीक्षा की डेट शीट सभी स्कूलों कि सीआईएससीई के करियर पोर्टल के माध्यम और ईमेल पर भेजी जाएगी. तथा इसे सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जारी की जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI