ISC 12th Exam Sample Paper: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) यानी 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) यानी 12वीं की परीक्षा 2023 के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर सब्जेक्ट वाइज सैंपल पेपरों की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. सैंपल पेपरों से छात्रों को बोर्ड परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों के प्रकार, मार्किंग स्कीम के बारे में जानकारी हो जाएगी.


मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, CISCE फरवरी और मार्च 2023 के महीनों में ICSE और ISC परीक्षा आयोजित कराने पर विचार कर रहा है. CISCE द्वारा ICSE और ISC दोनों में शैक्षणिक वर्ष 2023 के अंत में केवल एक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. CISCE ने फरवरी / मार्च 2023 के महीनों में उक्त परीक्षाओं को आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है. अधिक जानकारी के लिए, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट देखें.


यहां देखें सब्जेक्ट वाइज आईसीएसई 12वीं के सैंपल पेपर



आईसीएसई कक्षा 12 सैंपल पेपर कैसे डाउनलोड करें?



  • काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं 

  • होमपेज पर, 'I.S.C Class XII' सेक्शन में जाएं 

  • अब 'सैंपल पेपर' विकल्प पर क्लिक करें 

  • 'सैंपल पेपर आईसीएसई - कक्षा XII' पर क्लिक करें. अब  'साल 2023' पर क्लिक करें.

  • कक्षा 12 के आईसीएसई सैंपल पेपर स्क्रीन पर दिखेंगे.

  • विषय पर क्लिक करें और भविष्य के सैंपल पेपर डाउनलोड करें

  • सब्जेक्ट वाइज आईसीएसई 12वीं सैंपल पेपरों की जांच करें


यह भी पढ़ें- IGNOU July Admission 2022 के लिए फिर बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, इस तारीख तक करें रजिस्ट्रेशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI