CISCE ने कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2020 के लिए शुरू किया रजिस्ट्रेशन
Council For Indian School Certificate Examinations ने ICSE और ISC क्लासेस के लिए कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2020 के रजिस्ट्रेशन आरंभ कर दिए हैं, cisce.org पर करें आवेदन.
CISCE Compartment & Improvement Exam 2020, Registration Begins: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने आईसीएसई यानी क्लास दस और आईएससी यानी क्लास बारह के लिए कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट एग्जाम्स 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे अपने स्कूलों में उपलब्ध फॉर्म भर सकते हैं. यहां यह भी ध्यान रहे कि इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2020 है. सीआईएससीई ने साफ कहा है कि जो कैंडिडेट ये परीक्षा देना चाहते हैं, वे अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं. यहां इस बात का ध्यान भी रखें कि इन परीक्षाओं में आए अंक ही कैंडिडेट के फाइनल अंक माने जाएंगे. काउंसिल ने क्लास दस और बारह का रिजल्ट 10 जुलाई 2020 को घोषित किया था. इस रिजल्ट में स्टूडेंट्स के नंबर और पास परसनटेज आदि बताए गए थे लेकिन सीबीएसई बोर्ड की ही तरह सीआईएससीई ने भी टॉपर्स की घोषणा नहीं की थी, वो भी इसलिए क्योंकि इस साल कोरोना के कारण सभी परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पायी थी. स्टूडेंट्स को उन विषयों में जिनमें परीक्षा नहीं हो पायी थी, एवरेज मार्क्स देकर पास किया गया था. इसके अंतर्गत इंटर्नल एसेसमेंट और बेस्ट थ्री सब्जेक्ट्स के नंबर काउंट किए गए थे.
जो अपने नंबरों से नहीं हैं संतुष्ट वे दे सकते हैं दोबारा परीक्षा –
आधिकारिक नोटिस में बोर्ड ने छात्रों को सूचित किया है कि उन विषयों के लिए कंपार्टमेंटल और इंप्रूवमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिन विषयों की कोविड -19 महामारी के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. ऐसे स्टूडेंट्स जो अपने इंटर्नल एसेसमेंट और बेस्ट थ्री सब्जेक्ट्स के अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वे भी इस परीक्षा को दे सकते हैं खासकर उन विषयों के लिए जिनकी परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी. बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार, 99.33% छात्रों ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा और 96.82% छात्रों ने आईएससी परीक्षा पास की. सीआईएससीई बोर्ड के कक्षा 10 और कक्षा 12 के दोनों परीक्षा परिणामों के कुल पास प्रतिशत में पिछले वर्ष की तुलना में 0.79% और 2.02% मामूली सुधार भी आया.
महाराष्ट्र पुलिस में होगी 12,500 पुलिस कर्मियों की और भर्ती, स्टेट मिनिस्टर अनिल देशमुख ने किया ऐलान JEECUP 2020 परीक्षा की आंसर की रिलीज, jeecup.nic.in से करें डाउनलोडEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI