काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE और ISC इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. कक्षा 10 (ICSE) के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 16 अगस्त से 2 सितंबर तक और कक्षा 12 (ISC) के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 16 अगस्त से 7 सितंबर के बीच होगी. CISCE ने टाइमटेबल भी जारी कर दिया है.
CISCE ने कहा है कि इन परीक्षाओं के परिणाम 20 सितंबर के आसपास घोषित किए जाएंगे.
परीक्षा देने वाले छात्रों को काउंसिल से मिलेगा अपडेट रिजल्ट
CISCE ने कहा है कि अगर छात्र इन परीक्षाओं में अपने परिणामों में सुधार करने में कामयाब होते हैं, तो उन्हें अपने पिछले मार्क्स की डिटेल्स स्कूल के माध्यम से काउंसिल को वापस करने होंगे और उसके बाद, उन्हें नए डॉक्यूमेंट्स दिए जाएंगे. वहीं जो छात्र परीक्षा देने के बावजूद मार्क्स में इम्प्रूवमेंट नहीं कर पाते हैं उन्हें डॉक्यूमेंट्स वापस करने होंगे और उनका अपडेटड रिजल्ट काउंसिल द्वारा उन्हें दिया जाएगा. बता दें कि कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 4 अगस्त को बंद हो गई थी.
परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए इम्प्रूवमेंट परीक्षा की जा रही आयोजित
CISCE इम्प्रूवमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है जो ICSE और ISC परिणाम 2021 में मिले मार्क्स से असंतुष्ट हैं. वहीं कम्पार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो पास सर्टिफिकेट हासिल करने में फेल रहे हैं लेकिन ICSE परीक्षा में अंग्रेजी और तीन अन्य विषयों में पास हुए हैं वहीं ISC परीक्षा में अंग्रेजी और दो अन्य विषयों में पास हुए हैं.
बता दें कि CISCE ने 24 जुलाई को ISC और ICSE के परिणाम जारी किए थे. इस वर्ष ICSE परिणाम क 99.98 प्रतिशत रहा है और ISC का परिणाम 99.76 प्रतिशत है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
JEE Main Results Declared: जेईई मेन जुलाई 2021 का रिजल्ट जारी, यहां कर सकते हैं चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI