ICSE Board Pending Exams Datesheet Released: द काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टीफिकेशन एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने आईसीएसई बोर्ड की वे पेंडिंग परीक्षाएं जो कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बीच में ही रह गयी थी कि नयी डेटशीट निकाल दी है. नये शेड्यूल के हिसाब से कक्षा दस और बारह की ये परीक्षाएं 01 जुलाई से 14 जुलाई 2020 के बीच आयोजित होंगी.

इसके साथ ही स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइंस भी जारी की हैं, जिनका पालन स्टूडेंट्स और टीचर्स सभी को करना है. अभी की योजना के अनुसार जुलाई तक लॉकडाउन भी खत्म हो जायेगा. लॉकडाउन खत्म हो जाने के बाद परीक्षाएं कंडक्ट करायी जायेंगी. ऐसी उम्मीद है कि तब तक सिचुएशन अंडर कंट्रोल भी हो शायद.

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आईसीएसई बोर्ड के क्लास 12 के स्टूडेंट्स को नयी डेटशीट के हिसाब से 08 परीक्षाएं देनी होंगी जबकि क्लास 10 के स्टूडेंट्स को 06 बोर्ड एग्जाम देने होंगे. क्लास 10 के एग्जाम 02 से 12 जुलाई और क्लास 12 के एग्जाम 01 से 14 जुलाई के मध्य कंडक्ट कराये जायेंगे.

डेटशीट –

कक्षा 12 की डेटशीट इस प्रकार है –

तारीख समय विषय
बुधवार, 01 जुलाई 2020 सुबह 11 बजे बायोलॉजी – पेपर 1- थ्योरी
शुक्रवार, 03 जुलाई 2020 सुबह 11 बजे बिजनेस स्टडीज़
रविवार, 05 जुलाई 2020 सुबह 11 बजे ज्योग्राफी
मंगलवार, 07 जुलाई 2020 सुबह 11 बजे साइकोलॉजी
बृहस्पतिवार, 09 जुलाई 2020 सुबह 11 बजे सोशियोलॉजी
शनिवार, 11 जुलाई 2020 सुबह 11 बजे होम साइंस – पेपर 1 - थ्योरी
सोमवार, 13 जुलाई 2020 सुबह 11 बजे इलेक्टिव इंग्लिश
मंगलवार, 14 जुलाई 2020 सुबह 11 बजे आर्ट – 5 क्राफ्ट

कक्षा 10 की डेटशीट –

तारीख  समय विषय
बृहस्पतिवार, 02 जुलाई 2020 सुबह 11 बजे ज्योग्राफी – एचसीजी – पेपर – 2
शनिवार, 04 जुलाई 2020 सुबह 11 बजे आर्ट पेपर 4 (अप्लाइड आर्ट)
सोमवार, 06 जुलाई 2020 सुबह 11 बजे ग्रुप थ्री इलेक्टिव सब्जेक्ट – कैमाटिक संगीत, व्यावसायिक अनुप्रयोग, कंप्यूटर अनुप्रयोग, कुकरी, नाटक, आर्थिक अनुप्रयोग, पर्यावरण अनुप्रयोग, फैशन डिजाइनिंग, फ्रेंच, जर्मन, हिंदुस्तानी संगीत, गृह विज्ञान, भारतीय नृत्य, मास मीडिया
बुधवार, 08 जुलाई 2020 सुबह 11 बजे हिंदी
शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 सुबह 11 बजे बायोलॉजी – साइंस पेपर - 3
रविवार, 12 जुलाई 2020 सुबह 11 बजे

इकोनॉमिक्स (ग्रुप 2 इलेक्टिव)

 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI