सीबीएसई बोर्ड के बाद अब CISCE भी कराएगा लाइव योगा और मेडिटेशन
सीबीएसई बोर्ड के बाद अब सीआईएसई बोर्ड ने भी लॉकडाउन के मद्देनजर लाइव योगा और मेडिटेशन क्लासेस शुरू करने की योजना बनायी है. ये क्लासेस फिट इंडिया के यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रसारित की जायेंगी
CISCE To Teach Live Yoga During Lockdown: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने लॉकडाउन के दौरान स्टूडेंट्स के लिये योगा और मेडिटेशन क्लासेस चलाने का निर्णय लिया है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन भी ऐसी ही पहल कर चुका है. लॉकडाउन के कारण और बोर्ड परीक्षा को लेकर फैली अनिश्चित्ता के कारण बहुत से स्टूडेंट्स काफी तनावग्रस्त हो रहे थे. ये और ऐसे बहुत से कारणों को देखते हुये सीबीएसई ने यह पहल की थी. अब सीआईएससीई ने भी खुद को इस पहल का हिस्सा बना लिया है. ये बोर्ड लाइव योगा और मेडिटेशन क्लासेस चलाने के अलावा इम्यूनिटी बूस्ट करने के टिप्स भी स्टूडेंट्स को देगा. ये लाइव लेसंस फिट इंडिया मिशन के साथ मिलकर चलाये जायेंगे. सीआईएससीई का कहना है कि फिट इंडिया मिशन ने एफिलियेटेड स्कूल्स के लिये खासतौर पर स्पेशल फिजिकल एक्टिविटी कस्टमाइज़ और डेवलेप की हैं.
लाइव सेशन उपलब्ध होंगे यूट्यूब पर –
ये लाइव सेशन फिट इंडिया के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध हैं. स्टूडेंट्स 25 और 26 अप्रैल 2020 की दोपहर से इन क्लासेस को देख सकते हैं. बोर्ड का इस बारे में कहना है कि इन लाइव क्लासेस की मदद से स्टूडेंट्स लॉकडाउन के इस समय में खुद को फिजिकली एक्टिव और फिट रख सकते हैं. इसके पहले सीबीएसई ने भी ऐसी क्लासेस चलायी थीं, जिनको स्टूडेंट्स द्वारा काफी पसंद भी किया गया. आगे की जानकारी यह है कि ये लाइव सेशंस डाउनलोडेबल हैं, यानी इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है ताकि बाद में स्टूडेंट्स जब भी चाहें इन्हें देख अपनी सुविधा के अनुसार देख सकें.
फिट इंडिया –
फिट इंडिया मिशन सरकार की तरफ से लोगों को फिट रखने की एक पहल है, जिसे 2019 में लांच किया गया था. यह नवंबर – दिसंबर के महीने में पूरे देश के स्कूलों में फिट इंडिया स्कूल वीक्स चलाते हैं. इसके अंतर्गत स्टूडेंट्स को फिटनेस एक्टिविटीज़ में व्यस्त रखा जाता है. इस मिशन का उद्देश्य स्टूडेंट्स को फिट रखना और उनकी फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ाना है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI