हर देश वासी ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का नाम तो सुना ही होगा. लेकिन क्या आपको इसका मुख्य काम क्या होता है. साथ ही आपको क्या ये पता है CISF का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है? आज हम आपको बताएंगे.


केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की स्थापना 10 मार्च, 1969 को हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य देश के महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठानों, परमाणु संयंत्रों, हवाई अड्डों और अन्य जरूरी जगहों को सुरक्षा प्रदान करना है. ये फोर्स ही दिल्ली मेट्रो, बंदरगाह, ऐतिहासिक स्मारक और महत्वपूर्ण सरकारी भवनों को सुरक्षा प्रदान करती है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) भी CAPF के अंदर आता है. शुरुआत में CISF में कुल 2800 ही कर्मी हुआ करते हैं, जिन्हें बाद में बढ़ाया जाता गया. आज इस बल की संख्या लाखों में हैं.  


CAPF के तहत 7 फोर्स आती हैं. जिनमें बीएसएफ, आईटीबीपी, असम राइफल्स और एसएसबी देश के बॉर्डरों की रक्षा करती हैं. इसके अलावा CAPF में एनएसजी, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ शामिल हैं. ये सभी बल गृह मंत्रालय के अधीन आते हैं.


शुरुआत में CISF में भर्ती और तैनाती केवल पुरुषों की ही होती थी. लेकिन साल 1992 में आशा सिन्हा ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की जब उन्हें माझॅगॉन डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में कमांडेंट के रूप में तैनात किया गया. इससे वे भारत में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की पहली महिला कमांडेंट बन गईं. इससे पहले महिलाओं की भूमिका केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सीमित थी और उन्हें केवल पर्यवेक्षकीय भूमिकाएं निभाने की अनुमति थी. लेकिन आशा सिन्हा की नियुक्ति ने इस सीमा को तोड़ा दिया और महिलाओं के लिए उच्च पदों के लिए रास्ते खुल गए.


कौन है सबसे बड़ा अफसर?


केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का सबसे बड़ा अफसर महानिदेशक (Director General) होता है. महानिदेशक को सहायता अतिरिक्त महानिदेशक प्रदान करते हैं और विशिष्ट क्षेत्रों की देखरेख करते हैं. इनके बाद महानिरीक्षक आते हैं.


ये है पूरी लिस्ट



  • महानिदेशक (Director General)

  • अतिरिक्त महानिदेशक (Additional Director General)

  • महानिरीक्षक (Inspector General)

  • उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General)

  • वरिष्ठ कमांडेंट (Senior Commandant)

  • कमांडेंट (Commandant)

  • डिप्टी कमांडेंट (Deputy Commandant)

  • सहायक कमांडेंट (Assistant Commandant)

  • निरीक्षक (Inspector)

  • उप निरीक्षक (Sub inspector)

  • सहायक उप निरीक्षक (Assistant sub-inspector)

  • हेड कॉन्स्टेबल

  • कॉन्स्टेबल


यह भी पढ़ें- ICG DG Salary: कितनी होती है इंडियन कोस्ट गार्ड के DG की सैलरी, मिलती हैं ये ढेर सारी सुविधाएं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI