CISF Tradesman Constable Admit Card 2021: इस दिन जारी होगा CISF ट्रेड्समैन कांस्टेबल एग्जाम एडमिट कार्ड, इस Direct Link से कर पायेंगे डाउनलोड
CISF Tradesman Constable Admit Card 2021: सीआईएसएफ ट्रेडमैन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 27 फरवरी को जारी किया जायगे. परीक्षा 21 मार्च को होगी.
![CISF Tradesman Constable Admit Card 2021: इस दिन जारी होगा CISF ट्रेड्समैन कांस्टेबल एग्जाम एडमिट कार्ड, इस Direct Link से कर पायेंगे डाउनलोड CISF Tradesman Constable Admit Card 2021 will be released 27 February know exam pattern CISF Tradesman Constable Admit Card 2021: इस दिन जारी होगा CISF ट्रेड्समैन कांस्टेबल एग्जाम एडमिट कार्ड, इस Direct Link से कर पायेंगे डाउनलोड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/11191638/ADMIT_CARD_2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CISF Tradesman Constable Admit Card 2021: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल {CISF –सीआईएसएफ} ने ट्रेड्समैन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा टियर-2 की तारीख का ऐलान कर दिया है. सीआईएसएफ द्वारा नोटिस के मुताबिक़ लिखित परीक्षा का आयोजन 21 मार्च 2021 को और इसके लिए एडमिट कार्ड 27 फरवरी 2021 को जारी किया जायेगा. सीआईएसएफ ने इससे संबंधित नोटिस 14 फरवरी 2021 को स्वयं की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई थी.
जारी नोटिस के अनुसार सीआईएसएफ ट्रेड्समैन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा टियर-2 {लिखित परीक्षा} का आयोजन 21 मार्च 2021 को देश भर के विभिन्न 37 स्कूलों / कॉलेजों / अन्य परीक्षा केंद्रों पर पर किया जाएगा. यह नोटिस CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov.in पर जारी की गई थी. जो कैंडिडेट्स टियर -2 की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया था. उन उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर सीआईएसएफ ट्रेड्समैन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा टियर-2 एडमिट कार्ड जारी करने के बारे में सूचित किया जाएगा.
इस नोटिस के अनुसार, 8 विभिन्न जोन से कुल 19,196 उम्मीदवारों को टियर-2 लिखित परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था. इससे पहले यह परीक्षा 6 सितंबर 2020 को आयोजित होनी थी, परन्तु कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षा को हालात सामान्य होने तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 202: परीक्षा पैटर्न दो घंटे की
सीआईएसएफ कॉन्सटेबल/ट्रेड्समैन लिखित परीक्षा टियर -2 की परीक्षा अवधि दो घंटे होगी. इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस के होंगें. इनमें जनरल अवेयरनेस, जनरल नॉलेज, नॉलेज ऑफ एलीमेंट्री मैथमेटिक्स, एनालिटिकल एप्टीट्यूड, एबिलिटी टू ऑब्जर्व, डिस्टिंग्विश पैटर्न्स और हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा से प्रश्न होंगें. लिखित परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित किये गये हैं. कैंडिडेट्स को सही उत्तर ओएमआर शीट में दर्ज करना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)