नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन को इच्छुक छात्र यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस बार यूपीएससी की पीटी परीक्षा दो जून को आयोजित की जाएगी.


योग्यता और उम्र सीमा-
सिविल सेवा की परीक्षा में बैठने के लिए आवेदकों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. उम्र की बात करें तो 21 से 39 साल के कैंडिडेट इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के छात्रों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.


सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न-
सिविल सेवा परीक्षा में पीटी स्तर पर दो पेपर होते हैं. दोनों ही पेपर में ऑब्जेटिक टाइप प्रश्न पूछे जाते है्ं. पेपर वन का कटऑफ जारी किया जाता है जबकि पेपर 2 क्वालिफाइंग होता है जिसमें छात्रों को 33 प्रतिशत मार्क्स लाना जरूरी होता है. दोनों ही पेपर में गलत जवाब देने पर एक तिहाई मार्क्स काटे जाते हैं.


चयन का आधार-
तीन स्तरों पर परीक्षा के बाद यूपीएससी अंतिम रूप से कैंडिडेट का चयन करती है. पीटी और मेंस में सफल होने वाले छात्रों को इंटरव्यू के लिए कॉल जाता है इसमें सफल होने वाले कैंडिडेट आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस सहित लगभग 27 सेवाओं के लिए चुने जाते हैं.


यह भी पढ़ें-


स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड सहित 1.30 लाख पदों पर रेलवे की बहाली प्रक्रिया आठ मार्च से

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, यहां जानें सारी जानकारी

देखें वीडियो-




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI