Class 12 Board Exam Assessment: सीबीएसई, आईसीएसई समेत तमाम राज्यों के बोर्ड 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन किस तरह करेंगे, इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी. इस संबंध में कोर्ट में पिटीशन दायर की गई, जिस पर शीर्ष कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछले दिनों तमाम केंद्रीय और राज्यों के बोर्ड ने कोरोना के खतरे को देखते हुए 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था. इसके बाद से बोर्ड मूल्यांकन क्राइटेरिया पर मंथन कर रहे हैं. उम्मीद है कि सीबीएसई गुरुवार को सुनवाई के दौरान  अपना क्राइटेरिया कोर्ट को बता सकता है. लाखों छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. 


क्या हो सकता है मूल्यांकन का फॉर्मूला
कुछ दिनों पहले सीबीएसई ने 12वीं के छात्र-छात्राओं के मूल्यांकन का क्राइटेरिया तय करने के लिए 13 सदस्यों का एक पैनल गठित किया था. यह पैनल क्राइटेरिया पर सहमति बना रहा है. सूत्रों की मानें तो सीबीएसई का पैनल 12वीं कक्षा के छात्रों के मूल्यांकन क्राइटेरिया की सिफारिश करने के लिए 30:30:40 फॉर्मूला के पक्ष में है. यानी 10वीं और 11वीं कक्षा के फाइनल रिजल्ट को 30% वेटेज दिया जाएगा और 12वीं कक्षा के प्री बोर्ड एग्जाम को 40% वेटेज दिया जाएगा.


अब तक इतने राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं हो चुकीं रद्द
सीबीएसई और आईएससी के अलावा कई राज्यों में 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, तेलंगाना, गोवा, गुजरात शामिल हैं. बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला हाल ही में तेलंगाना सरकार ने लिया है. 


देश में क्या है कोरोना की स्थिति
पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 62 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 2500 से ज्यादा लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है. पहले की तुलना में कोरोना की रफ्तार काफी कम हो गई है, लेकिन खतरा अब भी बरकरार है. इसी के कारण अब तक कई राज्यों में पाबंदियां लागू हैं. 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI