CBSE 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा: 4 अक्टूबर से उत्तर पुस्तिका की रीचेकिंग करा सकते हैं छात्र
CBSE बोर्ड के जिन छात्रों ने कक्षा में 12वीं में कंपार्टमेंट परीक्षा दी है, वह 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच अपने मार्क्स का पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू करा सकते हैं.
CBSE बोर्ड के जिन छात्रों ने कक्षा 12वीं में कंपार्टमेंट परीक्षा दी है, वो सोमवार से अपने मार्क्स का पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू करा सकते हैं. 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक छात्र अपने अंकों के सत्यापन के लिए 500 रुपये प्रति विषय के प्रोसेसिंग शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वेरिफिकेशन के लिए आवेदक 13 से 14 अक्टूबर के बीच मूल्याकंन की गई उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें प्रति विषय 700 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क लगेगी.
केवल वे लोग जिन्होंने उपरोक्त चरणों के लिए आवेदन किया था, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं या प्रति प्रश्न 100 रुपये के शुल्क के साथ किसी प्रश्न के लिए दिए गए अंकों को चुनौती दे सकते हैं. आवेदन की तिथि 18 अक्टूबर और 19 अक्टूबर है.
CBSE बोर्ड ने एक नोटिस में कहा है कि आवेदक संबंधित विषय में मार्किंग स्किम का उल्लेख प्रश्न पत्र के साथ वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इसके बाद उम्मीदवार तर्क के साथ आवश्यक प्रश्नों में पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
30 सितंबर को जारी किया गया था परिणाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 30 सितंबर को 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा और सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित किया था. यह परीक्षा 25 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक आयोजित की गई थी. इस बार परीक्षा में 45 हजार से ज्यादा छात्र पास हुए हैं. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने एक आधिकारिक पत्र जारी करते हुए कहा था कि परीक्षा में कुल 94405 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
यह भी पढ़े :
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI