कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 पर अंतिम निर्णय जल्द ही आने की संभावना है. इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र लिखकर परीक्षा आयोजित करने के नए तरीकों पर विचार करने के लिए कहा है. एबीवीपी ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए ओपन बुक फॉर्मेट और रिमोट मोड का सुझाव दिया है.


स्टूडेंट्स की सुरक्षा पर किया जाए विचार


केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परीषद ने कहा है कि, केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2021 आयोजित करने से पहले स्टूडेंट्स की सुरक्षा पर विचार करना चाहिए. मौजूदा हालात को देखते हुए, परीक्षा आयोजित करने के लिए नए तरीके जैसे शॉर्ट ड्यूरेशन एग्जाम, ओपन बुक एग्जामिनेशन और मेजर सब्जेक्ट की परीक्षा जैसे ऑप्शन को अपनाया जा सकता है.


सोच-विचार के बाद ही फाइनल फैसला लिया जाए


एबीवीपी के मुताबिक कई राज्य सरकारें पहले से ही बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए समान रचनात्मक दृष्टिकोण अपना रही हैं. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2021 पर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए और छात्रों की सुरक्षा और भविष्य पर अच्छी तरह से सोच-विचार कर ही किसी अंतिम फैसले पर पहुंचना चाहिए.


इसके साथ ही एबीवीपी ने ये भी सुझाव दिया है कि एक बार नए कोविड-19 मामलों की संख्या में गिरावट आने के बाद, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2021 फिजिकल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स और अन्य सभी पब्लिक हेल्थ गाइडलाइन का पालन करते हुए जुलाई-अगस्त के महीनों में अपेक्षाकृत कम समय पर आयोजित की जा सकती है.


एबीवीपी ने ये भी सिफारिश की


पोखरियाल को संबोधित सुझावों में एबीवीपी ने सिफारिश की है कि विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष के छात्रों का मूल्यांकन कम पाठ्यक्रम के आधार पर किया जाए. कहा गया है कि यह जुलाई-अगस्त के महीनों में प्रतिष्ठित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए एक दिवसीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए केंद्रों की संख्या में वृद्धि की जाए. जुलाई-अगस्त 2021 से विभिन्न चिकित्सा पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या बढ़ाने का सुझाव भी दिया गया है.



केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों को भी छात्रों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शैक्षणिक संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए न्यायिक रूप से निर्णय लेना चाहिए ताकि छात्रों को भविष्य में समस्याओं का सामना न करना पड़े. एबीवीपी ने कहा कि, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2021 पर निर्णय महत्वपूर्ण है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले इसे अत्यधिक महत्व दिया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: सेल्फ स्टडी के दम पर यूपीएससी की परीक्षा पास करने की ठानी, इस स्ट्रेटजी से पहले प्रयास में मंदार का सपना हुआ पूरा


CBSE ने 10वीं क्लास रिजल्ट 2021 से संबंधित डिटेल्ड FAQs जारी किए, जानें कैसे पूछे जा रहे हैं सवाल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI