अब कक्षा 6 से 8वीं तक CBSE स्कूलों में स्किल सब्जेक्ट्स की होगी पढ़ाई, ये खास सब्जेक्ट होंगे सिलेबस का हिस्सा
बोर्ड ने 33 विषयों को सूची बनाई है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फाइनेंशियल लिटरेसी, कोडिंग, डेटा साइंस, Augmented रियलिटी, कश्मीरी कढ़ाई, और कोविड-19 शामिल हैं.
नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 में CBSE द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत की गई है. इससे कोडिंग जैसे विषय भी जल्दी पढ़ाए जाएंगे. साथ ही, बोर्ड कक्षा 8वीं के लिए डेटा साइंस और कक्षा 6 के लिए 'घर पर दवाइयां रखने के बारे में आपको क्या जानना चाहिए' की जानकारी भी देगा. कक्षा 6 से 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए भी अब स्किल सब्जेक्ट्स की शुरुआत की जा रही है. अब तक ज्यादातर स्कूलों में 9वीं कक्षा के बाद छात्रों को स्किल सब्जेक्ट्स पढ़ाए जा रहे थे.
कोडिंग का सिलेबस माइक्रोसॉफ्ट तैयार करेगा
बोर्ड ने 33 विषयों को सूची बनाई है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फाइनेंशियल लिटरेसी, कोडिंग, डेटा साइंस, Augmented रियलिटी, कश्मीरी कढ़ाई, और कोविड-19 शामिल हैं. ये मॉड्यूल 12-15 घंटे की अवधि के होते हैं. स्कूलों को बताया गया है कि इन विषयों के लिए 70 प्रतिशत समय प्रेक्टिकल और 30 प्रतिशत थ्योरी में लगाना है. इसके साथ ही स्किल मॉड्यूल सिखाने के लिए स्कूल 'बैगलेस डे' या छुट्टी के समय या फिर समर कैंप जैसे समय का उपयोग कर सकते हैं.
अब डिजिलॉकर पर देक पाएंगे CBSE बोर्ड का रिजल्ट
CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं नतीजों को आधिकारिक साइट के अलावा डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकेंगे. जिसके लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले डिजिलॉकर में अपना पंजीकरण करना होगा. इसके बाद छात्र DigiLocker की आधिकारिक वेबसाइट - digilocker.gov.in पर जाकर 'साइन अप' बटन पर क्लिक कर सकते हैं. फिर छात्र "शिक्षा" टैब के अंतर्गत 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)' टैब पर क्लिक करें. अब छात्र अपना सीबीएसई रोल नंबर, जन्मतिथि और आवश्यकतानुसार अन्य विवरण दर्ज करें. इसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद 'परिणाम प्राप्त करें' बटन पर क्लिक करें. अब आपकी स्क्रीन पर सीबीएसई बोर्ड के परिणाम प्रदर्शित होंगे. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: GSEB Science 12th Result 2023: गुजरात बोर्ड कल सुबह जारी करेगा साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI