Class X and XII Board Exams: जानिए टर्म-1 और टर्म-2 की परीक्षा में किस स्थिति में कैसे सवाल किए जाएंगे, पढ़ें डिटेल्स
सीबीएसई वर्तमान 2021-22 शैक्षणिक सत्र से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा दो भागों में आयोजित करेगा, जिसमें पहले सेशन के प्रश्न ऑब्जेक्टिव और दूसरे सेशन के प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे.
सीबीएसई ने एकेडमिक सेशन 2021-22 से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्पेशल असेसमेंट स्कीम का ऐलान किया है. दरअसल सीबीएसई वर्तमान 2021-22 शैक्षणिक सत्र से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा दो भागों में आयोजित करेगा, जिसमें पहले सेशन के प्रश्न ऑब्जेक्टिव और दूसरे सेशन के प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे. सिलेबस का कोई ओवरलैपिंग नहीं होगा और इन दोनों परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मार्क्स दिए जाएंगे जिनकी समान रूप से वेटेज होगी.
बोर्ड ने सोमवार को महामारी प्रभावित शैक्षणिक सत्र के लिए डिटेल्ड गाइडलाइन्स जारी किए. हालांकि, सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह योजना बोर्ड की नई मूल्यांकन प्रणाली के रूप में जारी रहेगी.
टर्म-1 में ऑब्जेक्टिव और टर्म 2 में सब्जेक्टिव परीक्षा होगी
वर्तमान सेशन के लिए फर्स्ट टर्म की ऑब्जेक्टिव परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएगी, जबकि सब्जेक्टिव प्रश्नों के साथ दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में होगी. वहीं सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, "जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तो बोर्ड टर्म I परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित करेगा और टर्म II एग्जाम फरवरी-मार्च में और पूरे पाठ्यक्रम के लिए आयोजित करेगा।."
कैसा होगा टर्म-1 एग्जाम
टर्म I- सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुसार बोर्ड देश और विदेश के विभिन्न हिस्सों में स्थित स्कूलों के लिए 4-8 सप्ताह की विंडो अवधि के साथ एक फ्लैक्सिबल शेड्यूल में टर्म I परीक्षा आयोजित करेगा. प्रश्न पत्र में 90 मिनट की समय सीमा के साथ मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न होंगे और महामारी की अवधि के लिए, यह केवल टर्म I के रेशनलाइज सिलेबस को कवर करेगा.
कैसा होगा टर्म-2 एग्जाम
टर्म II- सेकंड टर्म के एंड में, बोर्ड टर्म II का आयोजन करेगा. पेपर 120 मिनट की अवधि का होगा और इसमें विभिन्न फॉर्मेट के सब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. अधिकारी ने ये भी कहा कि, " अगर कोविड -19 के कारण स्थिति सामान्य डिस्क्रिप्टिव एग्जाम के लिए अनुकूल नहीं रहती है तो 90 मिनट की MCQ बेस्ड एग्जाम परीक्षा टर्म II के अंत में भी आयोजित की जाएगी."
ये भी पढ़ें
CBSE Class 10, 12 Board Exams 2022: नई स्कीम का एलान, दो बार होंगी परीक्षाएं
BPSC Exam 2021: BPSC 66वीं मेन्स परीक्षा की तारीख जारी, यहां चेक करें एग्जाम शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI