(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CLAT: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट -2020) की तिथियों में हुआ बदलाव, जानें क्या है नया शेड्यूल
लॉकडाउन के कारण कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट -2020) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में फिर एकबार किया गया परिवर्तन, यहाँ से चेक करें नई तिथियों का शेड्यूल
CLAT -2020 Postponed: देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण किये गए 03 मई 2020 तक लॉक डाउन -2 को देखते हुए देश के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) / राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने एक बार पुनः कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट -2020) में अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख -18 मई 2020 तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही साथ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) ने परीक्षा तिथि को भी आगे बढ़ाते हुए 21 जून -2020 कर दिया है. अर्थात अब यह परीक्षा 21 जून 2020 को 3:00 pm से 5:00 pm तक आयोजित की जाएगी.
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) द्वारा इन तिथियों को बढ़ाने के साथ ही साथ अभ्यर्थियों के लिए एक लिंक clat@consortiumofnlus.ac.in एवं फोन नंबर -080 47162020 भी उपलब्ध कराया गया है. अभ्यर्थी इस लिंक पर ई-मेल करके क्लैट - 2020 से सम्बंधित सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं. अथवा केवल वर्किंग डे में सुबह 10:00 बजे से लेकर सायं 5:00 बजे तक फोन करके क्लैट -2020 से सम्बंधित सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं.
आपके जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पूरे देश के विधि विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट व् पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश हेतु कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का आयोजन कराती है. जो कि एक नेशनल लेवल की परीक्षा होती है. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाला अभ्यर्थी ही मेरिट के आधार पर देश के प्रतिष्ठित लॉ विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने का पात्र माना जाता है. देश में कुल राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों की संख्या -22 है.
क्लैट -2020 में आवेदन कौन कर सकता है?
ऐसे अभ्यर्थी जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से कक्षा -12 की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं अथवा कक्षा -12 की परीक्षा में अपीयर हो चुके हैं क्लैट -2020 में आवेदन करने के योग्य हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI